Home मध्यप्रदेश भोपाल-इंदौर समेत 28 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, तवा डैम के...

भोपाल-इंदौर समेत 28 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, तवा डैम के गेट आज खुल सकते हैं

4

भोपाल

प्रदेश के पूर्वी हिस्से जबलपुर, शहडोल, रीवा और सागर संभाग में दो दिन से बारिश हो रही है। यह सिस्टम पश्चिमी हिस्से भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में भी एक्टिव है। शनिवार को प्रदेश के 28 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है।

नर्मदापुरम में नर्मदा नदी पर बने तवा बांध का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है। शनिवार सुबह 9 बजे जलस्तर 1163 फीट पर पहुंच गया। कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश होने से लगातार बांध में पानी आ रहा है। आज बांध के 5 गेट को 5 फीट तक खोलकर 42430 क्यूसेक पानी छोड़ा जा सकता है।

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में लो प्रेशर एरिया डेवलप हुआ है। इससे पूर्वी हवाएं मध्यप्रदेश में एक्टिव हैं। यह सिस्टम छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ेगा। इस वजह से पश्चिमी हिस्से उज्जैन, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, चंबल संभाग में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।

कैसे रहेंगे अगले 24 घंटे

  •     मध्यम से भारी बारिश: भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, गुना, अशोकनगर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह और सागर।
  •     तेज बारिश: ग्वालियर-चंबल संभाग के जिले।
  •     हल्की बारिश: नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, शाजापुर, आगर-मालवा, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी।
  •     बारिश के आसार नहीं: मंदसौर, नीमच, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी।

5 बड़े शहरों में मौसम का हाल

  •     भोपाल: तेज बारिश होने का अलर्ट है। संभाग में भी बारिश का दौर जारी रहेगा।
  •     इंदौर: यहां बारिश का दौर रहेगा। तेज बारिश का अनुमान है।
  •     ग्वालियर: तेज बारिश हो सकती है। संभाग में भी ऐसा ही मौसम रहेगा।
  •     जबलपुर: शहर व जिले के साथ संभाग के जिलों में भी कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है।
  •     उज्जैन: शहर और जिले में मौसम बदला रहेगा। यहां तेज बारिश हो सकती है।