Home देश पंजाब के इन स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान, जारी हुए आदेश

पंजाब के इन स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान, जारी हुए आदेश

4

पंजाब
राज्य के कई इलाकों में आज भी बाढ़ के हालात बने हुए है। इसी बीच जिला फिरोजपुर और श्री आनंदपुर साहिब के कुछ स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। इस संबंधित जारी हुए आदेशों में कहा गया है कि कुछ स्कूलों में पानी भर चुका है। सड़कों के ऊपर खड़े पानी के कारण स्कूल पहुंचने का कोई रास्ता नहीं बचा, जिस कारण कुछ स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया गया है।
 
26 अगस्त तक बंद रहेंगे फिरोजपुर के स्कूल
जिला फिरोजपुर के कुछ स्कूलों में 19 से 26 अगस्त तक छुट्टियों का ऐलान किया गया है। जिला मैजिस्ट्रेट राजेश धीमान द्वारा जारी आदेशों के अनुसार इलाके के 19 स्कूल 26 अगस्त तक बंद रहेंगे। उनके द्वारा इन स्कूलों की सूची भी जारी की गई है।

श्री आनंदपुर साहिब के स्कूल 19 अगस्त को रहेंगे बंद
श्री आनंदपुर साहिब के कुछ गांवों में सतलुज दरिया का पानी बढ़ने के कारण बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई थी। इस 18 अगस्त को 29 स्कूल और आंगनवाड़ी सैंटरों में छुट्टी का ऐलान किया गया था। अब इन स्कूलों और आंगनवाड़ी सैंटरों में 19 अगस्त को भी छुट्टी का ऐलान किया गया है।