Home राज्यों से प्रदेश में फिर सक्रिय हुआ मानसून, आज भी होगी बारिश

प्रदेश में फिर सक्रिय हुआ मानसून, आज भी होगी बारिश

3

रांची
झारखंड में कई दिनों के बाद मानसून सक्रिय हुआ और राज्य के लगभग सभी हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। इस दौरान राज्य के दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश हुई। राज्य में अगले 24 घंटों के दौरान भी मानसून सक्रिय रह सकता है। इस दौरान झारखंड के दक्षिणी हिस्से में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग (रांची) के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में अच्छी बारिश हुई है। बंगाल की खाड़ी में बननेवाले निम्नदबाव क्षेत्र के कारण वर्षा हो रही है। इसके बाद सिस्टम कमजोर हो सकता है। बावजूद अगले 24 घंटों के दौरान भी राज्य में बारिश होने की संभावना है।

राज्य में रुक-रुककर बारिश जारी
राज्य के विभिन्न स्थानों पर रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में अगले 12 घंटों तक बननेवाले निम्नदबाव क्षेत्र के कारण बारिश हो रही है। इस बारिश से खेतों में लगी फसलों को काफी लाभ मिलेगा। वही रांची समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में भूजल स्त्रत्तेत बढ़ेगा। अगले 24 घंटों के बाद इसके प्रभाव में कमी आ सकती है। सिमडेगा के बांसजोर में सबसे अधिक 142.0 मिमी बारिश हुई, जबकि जमशेदपुर में 84.0, गोड्डा में 78.0 मिमी के अलावा राज्य के कुछ अन्य हिस्सों में भी अच्छी बारिश हुई।

राज्य के 21 जिलों में सामान्य से कम बारिश
राज्य के 21 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान औसत से कुछ अधिक बारिश हुई। पिछले 24 घंटों के दौरान सामान्य 9.7 मिमी की तुलना में 10.8 मिमी बारिश हुई। राजधानी में औसत 9.4 मिमी की तुलना में केवल 3.1 मिमी बारिश हुई। पूरे राज्य में एक जून से लेकर अब तक केवल 424.2 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य 678.3 मिमी से 37 फीसदी कम है। रांची में यह 39 फीसदी कम है।

गुरुवार को राज्यभर में हुई बारिश
राज्य भर में पिछले 24 घंटे में हुई बारिश का रिकॉर्ड देखें तो धनबाद में धनबाद 70.4 मिमी, जमशेदपुर में 33.0 मिमी, रांची में  12.6 मिमी, डालटनगंज में 15.0 मिमी, पूर्वी सिंहभूम में 51.5 मिमी, पलामू में 25.0 मिमी, पाकुड़ में 20.5 मिमी, खूंटी में 17.5 मिमी, गुमला में 37.0 मिमी और गढ़वा में 10.0 मिमी बारिश हुई है।