नरकटियागंज
बिहार के नरकटियागंज से भारतीय जनता पार्टी की विधायक रश्मि वर्मा की आपत्तिजन तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इस मामले को लेकर रश्मि वर्मा का आरोप है कि बीजेपी की ही एक महिला नेता ने तस्वीर को एडिट कर वायरल किया है. मैंने उसके खिलाफ FIR दर्ज करा दी है. उस तस्वीर में जो संजय सारंगपुरी नजर आ रहा है, वो उस महिला का जीजा है, जिसने तस्वीर वायरल की है.
इस मामले को लेकर विधायक ने बातचीत में कहा कि 'सबसे पहले तो लोगों को ये समझना चाहिए कि वायरल तस्वीर मेरी है या नहीं है. ये वायरल तस्वीर मेरे पास भी आई. मैंने सोचा कि कोई वैसे ही मजाक कर रहा है, इस वजह से ध्यान नहीं दिया. मैंने सोचा कि कोई खेल-खेल में एडिट कर फोटो डाल रहा है, लेकिन शाम को जब लोगों को फोन आने लगे और इसके अलावा भी कुछ चीजें चलने लगीं, तब मुझे इसकी सीरियसनेस का अंदाजा हुआ.'
किसने वायरल कीं तस्वीरें? सवाल के जवाब में विधायक ने दिया ये जवाब
विधायक रश्मि वर्मा ने कहा कि 'मुझे लगा कि वॉट्सएप पर आपस में कोई खेल-खेल में एडिट करके कुछ मैटर डाल रहा होगा. इसके बाद मैंने शाम को एफआईआर दर्ज कराई. जिसने इन तस्वीरों को ग्रुप में डाला, उसने बयानबाजी शुरू की, ये बेहद आपत्तिजनक है.'
विधायक से जब पूछा गया कि किसने ये तस्वीरें वायरल कीं. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 'नरकटियागंज की एक जूही यास्मीन हैं, वो बीजेपी में हैं. वो बीजेपी की कार्यकर्ता हैं. एक्चुअली बीजेपी में भी सभी लोग पक्ष में नहीं रहते हैं. बहुत सी बातें आपस में भी चलती रहती हैं.'
वायरल फोटो में विधायक के साथ कौन है?
वायरल फोटो में विधायक के साथ दिख रहे व्यक्ति का नाम संजय सारंगपुरी है. ये शख्स कौन है? इसके जवाब में विधायक रश्मि वर्मा ने कहा कि 'वो (संजय सारंगपुरी) उनके (महिला कार्यकर्ता के) जीजाजी हैं. पहले वो मेरे साथ काम भी करते थे. वो जब भी नरकटियागंज आते हैं तो उन्हीं के यहां रहते हैं. अब इन्होंने क्या आपस में किस लेवल का गेम खेला है, मजाक में किया है या जानबूझकर किया है, इसको लेकर मैंने एफआईआर दर्ज कराई है. तस्वीर की फोरेंसिक जांच की जाए.'
विधायक ने कहा- मेरे साथ ये हरकत करने वालों को भुगतना होगा परिणाम
विधायक रश्मि ने कहा कि 'मैं किसी के प्रति ऐसा कोई भाव नहीं रखती, लेकिन उनकी तरफ से ऐसी कोई भावना रही होगी. मैं कोई मजाक की टॉपिक नहीं हूं. जनता भी जानती है और वो मैडम भी जानती हैं कि मैं हरकतें बर्दाश्त नहीं करती हूं. मैं इसका एक्शन लूंगी. मेरे साथ इस स्तर की हरकत करने का अंजाम क्या होगा, ये वो स्वयं देखेंगी, इसके साथ-साथ उनके जो लोग यदि कोई इनवॉल्व होंगे वो भी देखेंगे. फोटोज वायरल करने की वजह क्या है? इस सवाल के जवाब में विधायक ने कहा कि मुझे लगता है कि उन्होंने ये फोटो एडिट किया और उसे वायरल कर दिया. ऐसा उन्होंने क्यों किया, इसका जवाब मैं खुद उनसे लूंगी.'