नई दिल्ली
भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का आगाज आज यानी 18 अगस्त को खेले जाने वाले पहले मुकाबले से होने जा रहा है। यह मैच डबलिन में खेला जाना है और इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह के कमबैक के साथ आईपीएल स्टार्स पर भी नजरें होगी। आयरलैंड के दौरे के लिए जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा समेत उन खिलाड़ियों का चयन किया गया है जो आगामी एशियन गेम्स में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करेगी। ऐसे में इन खिलाड़ियों के पास प्रैक्टिस का यह शानदार मौका है। आइए जानते हैं भारत बनाम आयरलैंड पहले टी20 में टीम इंडिया की प्लेइंग XI कैसी हो सकती है-
सबसे पहले बात सलामी बल्लेबाजों की करते हैं, पारी का आगाज पूरी सीरीज में यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ही करते नजर आएंगे क्योंकि टीम इंडिया के पास इस दौरे पर कोई बैकअप ओपनर नहीं है। यशस्वी ने हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया था, वहीं गायकवाड़ आईपीएल में अपना लोहा मनवा चुके हैं।
विंडीज दौरे पर फेल होने के बावजूद संजू सैमसन को नंबर-3 पर मौका मिल सकता है। सैमसन का विंडीज दौरे पर बैटिंग ऑर्डर फिक्स नहीं था, मगर यहां सूर्या जैसे धाकड़ बल्लेबाजों की गैरमौजूदगी में उन्हें नंबर-3 पर मौका दिया जा सकता है। वहीं चार नंबर पर तिलक वर्मा ही खेलते दिखाई देंगे। विंडीज दौरे पर डेब्यू कर इस खिलाड़ी ने नंबर-4 पर खूब रन बनाए थे। इसके बाद नंबर-5 और 6 पर रिंकू सिंह और शिवम दुबे नजर आ सकते हैं। रिंकू सिंह के केकेआर के लिए इस नंबर पर खूब रन बनाए हैं, ऐसे में आज उन्हें डेब्यू का मौका मिल सकता है। वहीं उनके साथ फिनिशर की भूमिका निभाने की जिम्मेदारी शिवम दुबे के कंधों पर होगी।
टीम में दो स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर और रवि बिश्नोई के रूप में खेल सकते हैं। सुंदर काफी लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। वह पावरप्ले में शानदार गेंदबाजी करने के साथ-साथ काफी किफायती भी रहते हैं, वहीं उनका साथ रवि बिश्नोई देंगे। बिश्नोई को विंडीज दौरे पर एक ही मैच खेलने का मौका मिला था।
वहीं तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह के साथ प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार उठा सकते हैं। बुमराह और कृष्णा चोट के बाद वापसी कर रहे हैं, वहीं मुकेश कुमार विंडीज दौरे से शानदार लय में हैं।
आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI- यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार
आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड- यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मुकेश कुमार, आवेश खान, जितेश शर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, शाहबाज़ अहमद