जयपुर
आरपीएससी ने आरएएस प्री परीक्षा- 2023 के तहत फार्म में आवश्यक संसोधन का अवसर दिया है। अभ्यर्थी गुरुवार से आवेदन में नाम, पिता का नाम, फोटो, जन्मतिथि और जेंडर के अतिरिक्त सभी प्रकार के संशोधन आॅनलाइन कर सकेंगे। आयोग के सचिव ने बताया कि आरएएस 2023 प्रारंभिक परीक्षा एक अक्टूबर को होगी। अभ्यर्थियों को 26 अगस्त तक आनलाइन संशोधन का अवसर दिया गया है। परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन में उल्लेखित पात्रता की शर्तों के अनुरुप ही संशोधन मान्य होंगे।
उल्लेखनीय है कि इस भर्ती के लिए आयोग ने 28 जून 2023 को विज्ञापन जारी किया था। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 थी। इस तिथि और परीक्षा आयोजन 1 अक्टूबर तक कुल दो महीने का अंतर है। आयोग ने आरएएस 2018 परीक्षा कुल 990 पदों के लिए आयोजित की गई थी।
6 लाख 97 हजार 51 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (RAS) -2023 का प्रारम्भिक एग्जाम 1 अक्टूबर को प्रस्तावित है। आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि एग्जाम कार्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा। गौरतलब है कि अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 तक 6 लाख 97 हजार 51 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। आयोग द्वारा इस परीक्षा के तहत राज्य सेवाओं के 424 एवं अधीनस्थ सेवाओं के 481 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन 28 जून 2023 को जारी किया गया था।