वन प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी तथा कर्मचारी सम्मानित
भोपाल
प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख रमेश कुमार गुप्ता ने वन भवन, भोपाल में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया। गुप्ता ने अधिकारियों तथा कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने वन कर्मियों से वन तथा वन्यप्राणियों के संरक्षण में पूरी तत्परता से कार्य करने का आव्हान किया। वन प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 125 वन कर्मियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ वन अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक गुप्ता ने उत्पादन संबंधी कार्यों के लिए वन मण्डलाधिकारी मण्डला श्रीमति प्रीता एस.एम., वन मण्डलाधिकारी खण्डवा श्रीमती श्रद्धा पन्द्रे वन मण्डलाधिकारी डिण्डौरी व्ही. सी. मेश्राम को पुरस्कृत किया और वन्य-प्राणी प्रबंधन के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए उप वन मण्डलाधिकारी भोपाल आर.एस. भदौरिया, वन क्षेत्रपाल बान्धवगढ़ टाइगर रिजर्व एम.के. अहिरवार को पुरस्कृत किया। इसके अतिरिक्त विभागीय रोपणियों के प्रबंधन, वन सुरक्षा, कार्यालयीन कार्यों के लिए भी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया।