Home मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज का हमीदिया कॉलेज बिल्डिंग को मॉडल बनाने का एलान

मुख्यमंत्री शिवराज का हमीदिया कॉलेज बिल्डिंग को मॉडल बनाने का एलान

4

 भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को हमीदिया कॉलेज में साइंस और दूसरे सब्जेक्ट्स जोड़ने की घोषणा की। बिल्डिंग को मॉडल बनाने की बात कही। कॉलेज के स्थापना दिवस पर उन्होंने कहा, 'कॉलेज की भव्य बिल्डिंग कैसी बनाई जाए, इसके लिए नाप-तौल कर लीजिए। इसी महीने स्वीकृत करेंगे। कॉमर्स और आर्ट के अलावा साइंस या दूसरे सब्जेक्ट को जोड़ना है, तो यह भी किया जाएगा।'

भोपाल के शासकीय हमीदिया कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय की स्थापना के 75 साल पूरे होने पर 'अमृत महोत्सव 2023' हुआ। मुख्यमंत्री भी इसी कॉलेज से पढ़े हुए हैं। उन्होंने 1978 इस कॉलेज से दर्शन शास्त्र में MA किया है। पुराने दोस्तों को याद कर CM ने गाना 'एहसान मेरे दिल पर तुम्हारा है दोस्तों, ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्तों…' गाया। कार्यक्रम के अंत में 'तुझको चलना होगा…' गीत गाया।

मुख्यमंत्री ने कहा, 'सबसे सुखद पल स्कूल और कॉलेज के दिन होते हैं। मैं ABVP में नगर संगठन मंत्री था। सवेरे उठते ही साइकिल से पहले सेफिया कॉलेज जाता था। दुबला – पतला था। वहां मोटे – तगड़े छात्र नेता थे। मैं वहां भाषण देता था, वो लोग देखा करते थे कि यह कौन आ गया।

न्यू मार्केट था शाम की बैठक का अड्‌डा

गुट्‌टू भैया (पूर्व विधायक रमेश शर्मा) बाबू को याद करते हुए CM ने कहा 'हमें जब रात में भूख लगती थी तो उनके मदन महाराज होटल पर जाकर भोजन करते थे। हमीदिया कॉलेज के पीछे चाय की गुमटियां हुआ करती थीं। यहां दोपहर में चाय पीकर नमकीन खाते थे। तब होस्टल थे तिलक, मालवीय, गोखले। होस्टल में रहकर लीला के यहां चाय पीते थे। न्यू मार्केट में शाम को बैठने के अड्‌डे थे- लिटिल कॉफी हाउस और समता। वो अद्भुत दिन थे। पूर्व विधायक रमेश शर्मा का निधन हो चुका है।'