भोपाल
भोपाल के आयुष परिसर स्थित हकीम सैयद जिआउल हसन सरकारी यूनानी महाविद्यालय में आज हर घर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। रैली में महाविद्यालयों के शिक्षकों, डॉक्टर्स, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का स्मरण कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।
प्राचार्य डॉ. महमूदा बेगम ने रैली के समापन पर कहा कि आजादी का पर्व हमें एकजुट होकर देश और प्रदेश को विकसित बनाने का संकल्प लेने का अवसर देता है। उन्होंने कहा कि सभी को "एक भारत-श्रेष्ठ भारत'' की भावना को आत्मसात कर राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने की दिशा में निरंतर प्रयास करना चाहिये। इस मौके पर पोस्टर मेकिंग, भाषण और देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किये गये। आज ही के दिन राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) से जुड़े विद्यार्थियों ने एड्स से बचने और जागरूकता पर केन्द्रित पोस्टर बनाये, जिनका महाविद्यालय के परिसर में प्रदर्शन किया गया।