भोपाल
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर नागरिकों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं। राज्यपाल पटेल ने आजादी के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाले क्रांतिकारियों, देशभक्तों और वीर शहीदों को नमन किया है।
राज्यपाल पटेल ने अपने सन्देश में कहा है कि- "सम्पूर्ण विश्व प्रत्येक क्षेत्र में भारत को आशा एवं संभावनाओं की नजर से देख रहा है। "वसुधैव-कुटुम्बकम् " का उद्घोष सारी दुनिया में हो रहा है। स्वतंत्रता का दिन शहीदों के बलिदान से प्रेरणा लेने और नए क्षितिज की ओर बढ़ने को प्रेरित करता है।"
राज्यपाल पटेल ने नागरिकों से अपील की है कि "सबका साथ-विश्वास-प्रयास से सबका विकास" के सरकार के प्रयासों में योगदान दें। आजादी का अमृत काल, राष्ट्र-सेवा का कर्त्तव्य काल बन गया है। आइये हम सभी इस अमृतकाल में विकास के प्रकाश को वंचित वर्ग तक पहुँचाने और उनके जीवन को खुशहाल बनाने के प्रयासों में सहभागी बनें।