Home छत्तीसगढ़ रायपुर स्टेशन परिसर मे मनाया गया विभाजन विभीषिका दिवस

रायपुर स्टेशन परिसर मे मनाया गया विभाजन विभीषिका दिवस

2

रायपुर

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल में विभाजन विभीषिका दिवस रायपुर स्टेशन परिसर मे मनाया गया। जिसका उद्देश्य वर्तमान एवं भावी पीढियों को विभीषिका के दौरान लोगों द्वारा सही गई वेदना और यातना का स्मरण कराना है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे श्री मोहन एन्टी ( भू.पू.चेयरमेन ,कन्सट्रकशन लेबर वेलफेयर बोर्ड एवं भू.पू.केबिनेट मिनिस्टर ) तथा अतिथियों के रूप मे श्री सुरेन्द्र सिंह छाबड़ा, (पूर्व पार्षद एवं अध्यक्ष गुरूद्वारा गुरूसिंह सभा स्टेशन रोड) श्री पुहूल जेठानी (समाजसेवी) श्री अर्जुन दास ओचवानी (समाजसेवी) तथा रेलवे के अधिकारीगण श्री राहुल गर्ग, मंडल कार्मिक अधिकारी (प्रभारी), सुश्री रूहीना तुफैल खान, सहायक कार्मिक अधिकारी-।। एवं श्रीमती निकिता अग्रवाल सहायक, कार्मिक अधिकारी-।।। उपस्थित थे।

कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों के स्वागत के साथ किया गया
स्वागत संबोधन एवं कार्यक्रम का संक्षिप्त परिचय श्री राहुल गर्ग, मंडल कार्मिक अधिकारी (प्रभारी), द्वारा प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात् अतिथियों का संबोधन हुआ, मुख्य अतिथि श्री मोहन एन्टी ने अपने संबोधन मे कहा कि भारत का विभाजन किसी विभीषिका से कम नही है, हमें एकता और भाईचारे के साथ आगे बढ?ा है तथा विधटनकारी शक्तियों को परास्त करना है। इस कार्यक्रम में भारत स्काउट एवं गाईड द्वारा नुक्कड़ नाटक सफ? की प्रस्तुति की गई, इस उत्कृष्ट प्रस्तुति को उपस्थित सभी अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा सराहा गया।

स्टेशन परिसर में देश के विभाजन के संबध में प्रदर्शनी भी लगाई गई है जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियो द्वारा किया गया। उपस्थित जनसमुदाय द्वारा इसका अवलोकन किया गया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन सुश्री रूहीना तुफैल खान, सहायक कार्मिक अधिकारी -।। द्वारा किया गया, कार्यक्रम का संचालन श्री फरीदी निसार अहमद, मुख्य कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षक द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।