Home हेल्थ होममेड वैक्स से करें घर पर हेयर रिमूवल

होममेड वैक्स से करें घर पर हेयर रिमूवल

10

कई बार कैमिकल्स वैक्स जिन्हें हम हेयर रिमूवल के लिए इस्तेमाल करते हैं वो फायदे से ज्यादा नुकसान कर सकता है। इसकी वजह से हाथों पर दाने निकल सकते हैं या फिर पैचेस हो सकते हैं। साथ ही कुछ लोगों तो इससे एलर्जी भी होती है। ऐसे में आप होममेड वैक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जो न नुकसानदेह होगा और न ही जिन्हें लगाने से आपको एलर्जी होगी। इसके अलावा होमेमेड वैक्स करने के कई और फायदे भी हैं। तो, पहले जानते हैं इसे बनाने का तरीका।

घर पर वैक्स कैसे बनाया जाता है
घर पर वैक्स बनाने के लिए आपको चाहिए
-1 कप सफेद चीनी
-1/8 कप नींबू का रस या सेब का सिरका
-1/8 कप गर्म पानी
इसके बाद गैस पर एक मध्यम आकार का बर्तन रखें और बर्तन में सभी सामग्री डालें।  तेज आंच पर इसे उबालें, जलने से बचाने के लिए इसे बार-बार हिलाते रहें। एक बार जब मिश्रण उबलने लगे, तो आंच को मध्यम कर दें और बार-बार हिलाते रहें। जब ये सुनहरा भूरा हो जाए तो बर्तन को आंच से उतार लें। ये चीनी जैसा गाढ़ा होना चाहिए जो कि स्किन पर चिपके नहीं। अब इसे एक कटोरे में निकाल लें और पेस्ट को 30 मिनट तक ठंडा होने दें। आप चाहें तो इसमें थोड़ा सा कॉफी पाउडर भी मिला सकते हैं।

होममेड वैक्स के फायदे
होममेड वैक्स के कई फायदे हैं। जैसे कि सबसे पहले ये एक्सफोलिएटिंग और हाइड्रेटिंग गुणों से भरपूर, जो आमतौर पर वैक्सिंग या शेविंग के बाद नहीं मिलते हैं। साथ ही दूसरे वैक्स की तुलना में कम दर्दनाक है और अधिक कोमल हो सकता है। इस वैक्स में पानी में घुलनशील होता है, जिससे इसे साफ करना आसान हो जाता है। इससे पतले और धीमी गति से बाल उग सकते हैं।

तो, इन तमाम कारणों से आपको ये वैक्स इस्तेमाल करना चाहिए। वैक्स के बाद आप पिग्मेंटेशन को कम करने के लिए कॉफी और नारियल तेल का इस्तेमाल कर सतके हैं। ये बेहतर ढंग से काम करेंगे।