Home छत्तीसगढ़ मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए राज्य के सभी मतदान केन्द्रों...

मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए राज्य के सभी मतदान केन्द्रों में आज व 19, 20 को विशेष शिविर

4

रायपुर

विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के पूर्व प्रदेश में निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की कार्यवाही चल रही है। पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 2 अगस्त को मतदाता सूची का प्रारम्भिक प्रकाशन किया गया था। निर्वाचन आयोग के निदेर्शानुसार 12 अगस्त सहित 13, 19 और 20 अगस्त को राज्य के सभी 24109 मतदान केन्द्रों में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे व्यक्ति जिनकी 1 अक्टूबर 2023 में अहर्ता तिथि को आधार मानकर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाना चाहते हैं, वे कार्यालयीन समयवधि में मतदान केन्द्र जाकर अपने बूथ लेवल अधिकारी की सहायता से अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि मतदाता सूची मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय और वेबसाइट सीईओछत्तीसगढ़ डॉट एनआईसी डॉट इन में भी होस्ट की गई है। साथ ही इसकी एक फोटोयुक्त हार्ड एवं एक फोटोरहित सॉफ्ट कॉपी समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को भी जिला स्तर पर बैठक कर प्रदान की जा चुकी है। इसके साथ ही 1 अक्टूबर 2023 की अहर्ता तिथि के सम्बन्ध में मतदाता सूची में नए नाम जोड़े जाने फॉर्म 6 प्राप्त किये जाने की कार्यवाही प्रारम्भ हो गई। नाम विलोपन हेतु फॉर्म 7 एवं किसी प्रकार के संशोधन, स्थानांतरण हेतु फॉर्म भी लिया जाना प्रारम्भ हो गया। उक्त कार्यवाही 31 अगस्त तक जारी रहती है तथा आयोग के निदेर्शानुसार 12, 13 अगस्त (दिन शनिवार एवं रविवार) तथा 19, 20 अगस्त (दिन शनिवार एवं रविवार) को राज्य के सभी 24109 मतदान केन्द्रों में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

कंगाले ने बताया कि इन विशेष शिविर तिथियों में सभी मतदान केन्द्रों में बूथ लेवल अधिकारियों एवं अभिहित अधिकारियों को आवेदन प्राप्त करने निर्देशित किया गया है। चूंकि सामान्यत: शनिवार, रविवार अधिकांश संस्थानों में अवकाश रहता है इसलिए जो भी नागरिक अपना नाम जुड़वाना चाहते हैं, वे कार्यालयीन समयावधि में मतदान केन्द्र जाकर अपने बूथ लेवल अधिकारी की सहायता से अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची को शुद्ध एवं त्रुटि रहित बनाने पुनरीक्षण के दौरान सभी जिले एवं विधानसभाओं में कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। इस दौरान छूटे हुए युवा नागरिकों एवं समाज के वंचित वर्गों को अधिक से अधिक जागरूक कर उनका नाम मतदाता सूची में जोड़े जाने के प्रयास किये जाएँगे।