Home राज्यों से उत्तर प्रदेश लखनऊ में आज से रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट, इधर से नहीं जाएं

लखनऊ में आज से रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट, इधर से नहीं जाएं

5

लखनऊ

लखनऊ में स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों के रिहर्सल के लिए रविवार को यातायात बदलाव रहेगा। इस दौरान विधानसभा पर झंडारोहण के लिए 13 अगस्त को सुबह 9.00 बजे रिहर्सल और 15 अगस्त को सुबह छह बजे से कार्यक्रम खत्म होने तक ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।

विधानभवन पर झंडारोहण के समय विधानसभा मार्ग पर रॉयल होटल, बापू भवन चौराहा व हजरतगंज चौराहा के बीच आवागमन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा।

यहां रोक रहेगी

चारबाग की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें, सिटी बसें या अन्य वाहन केकेसी तिराहे से हुसैनगंज, रॉयल होटल विधानसभा मार्ग की ओर नहीं जा सकेंगे।

●इधर से जाएं

इस रास्ते आने वाले वाहन लोको चौराहा, कैंट या हुसैनगंज चौराहे से कैसरबाग होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

● यहां रोक रहेगी

चारबाग से स्टेशन रोड गुरुगोबिन्द सिंह मार्ग चौराहा से आने वाले छोटे वाहन हुसैनगंज चौराहे से रॉयल होटल विधानसभा मार्ग की ओर नहीं जा सकेंगे।

● इधर से जाएं

यह वाहन कैसरबाग, सदर कैंट होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

● यहां रोक रहेगी

महानगर, निशातगंज की ओर से आने वाले रोडवेज बसें, सिटी बसें संकल्प वाटिका से सिकन्दरबाग नहीं जा सकेंगी।

● इधर से जाएं

यह वाहन बैकुंठधाम, पीएनटी, गंधीसेतु, गोल्फ क्लब, बंदरियाबाग, लालबत्ती, कैंट होकर जा सकेंगे।

● यहां रोक रहेगी

महानगर, निशातगंज की ओर से आने वाले छोटे वाहन सिकन्दरबाग से हजरतगंज की ओर नहीं जा सकेंगे।

● इधर से जाएं

यह वाहन हजरतगंज, चिरैयाझील या 1090 चौराहे जा सकेंगे।

● यहां रोक रहेगी

सुभाष चौराहा से हजरतगंज की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे।

● इधर से जाएं

यह वाहन बाबू स्टेडियम तिराहा, चिरैयाझील तिराहा से जा सकेंगे।