Home शिक्षा आज ही अपने फोन मे शुरू करे यह जान बचाने वाला फीचर

आज ही अपने फोन मे शुरू करे यह जान बचाने वाला फीचर

4

Apple अपने प्रोडक्ट्स में कई ऐसे फीचर्स देता है जो इसे एक परफेक्ट च्वाइस बनाते हैं। इस प्रोडक्ट्स में इमरजेंसी फीचर दिया गया है जो मुसीबत के समय काफी काम आता है। सिर्फ एप्पल वॉच में ही नहीं बल्कि आईफोन में भी यह फीचर मौजूद है।

क्या है आईफोन का इमरजेंसी फीचर:

इस फीचर का इस्तेमाल फोन को अनलॉक किए बिना भी किया जा सकता है। इस फीचर के तहत आपकी लोकेशन शेयर करने के साथ-साथ कॉल भी जाती है। इसके साथ ही आपका फोन उन सभी लोगों को खुद ही ऑटोमेटेड टैक्स्ट मैसेज भेज देता है जिन्हें आपने सेलेक्ट किया होता है। यह फीचर तब काम करता है जब आप किसी मुसीबत में फंसे हों।

Emergency Contacts को कैसे करें सेटअप:

सबसे पहले Health ऐप पर जाएं।
इसके बाद टॉप राइट कॉर्नर पर प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें।
इसके बाद Medical ID सेलेक्ट करें और एडिट बटन पर टैप करें।
फिर सभी जरूरी जानकारी डालें।
अब आप यहां अपने इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स एड कर सकते हैं।
फिर ऑप्शन पर टैप करें और कॉन्टैक्ट लिस्ट को सेलेक्ट करें। रिलेशनशिप भी बतानी होगी।
इसके बाद Done पर टैप करें और प्रोसेस पूरा करें।
Emergency में Smartphone की ये Trick है सबसे यूजफुल, देखें वीडियो

इसके अलावा आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में से भी इमरजेंसी कॉन्टैक्ट एड कर सकते हैं। आपको बस व्यक्ति के नाम पर टैप करना है और Add to Emergency Contacts पर टैप करना है। फिर रिलेशनशिप सेलेक्ट करनी है। इसके बाद आपकी मेडिकल आईडी ओपन हो जाएगी। ऊपर दिए गए Done बटन पर टैप कर दें।

इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स को कैसे जाएगा कॉल:

पावर बटन और वॉल्यूम डाउन बटन को एक साथ प्रेस और होल्ड करें।
फिर जब Slide to Power बटन आ जाए तो बटन छोड़ दें। फिर Medical ID को लेफ्ट से राइट स्वाइप कर दें।
अब आपकी Medical ID आ जाएगी और इमरजेंसी कॉन्टैक्ट को कॉल करने का विकल्प भी आ जाएगा।