Home मध्यप्रदेश पार्थेश्वर शिव महापुराण कथा में आस्था का संगम बरस रहा, पार्थिव शिवलिंग...

पार्थेश्वर शिव महापुराण कथा में आस्था का संगम बरस रहा, पार्थिव शिवलिंग निर्माण से गृहमंत्री की शिव भक्ति

3

दतिया

दतिया में चल रही पंडित प्रदीप मिश्रा पार्थेश्वर शिव महापुराण कथा में आस्था का संगम बरस रहा है। कथा सुनने के लिए दतिया और आसपास के लाखों लोग कथा स्थल पहुंच रहे हैं। गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के निर्देशन में कराई जा रही कथा में पार्थिव शिवलिंग बनाने और पूजन करने का सिलसिला भी जारी है।

कथा 14 अगस्त तक चलेगी। भांडेर रोड स्थित न्यू जेल परिसर मैदान में गुरुवार से पार्थेश्वर शिव महापुराण की कथा प्रारंभ हो गई है। कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने वैदिक परंपरा से विधिवत पूजा-अर्चना की और गद्दी पर बैठकर सबसे पहले पंचाक्षर ओम नम: शिवाय का जाप किया है। कार्यक्रम के संरक्षक गृहमंत्री डॉ मिश्रा इस कथा कार्यक्रम के चलते अब तीन दिन तक दतिया में ही रहेंगे। उन्होंने शिवमहापुराण का विधिवत पूजन किया और पंडाल में मौजूद सभी भक्तों को भी संबोधित किया। भगवान शंकर की प्रतीक मिट्टी की पिण्डी पर दूध, दही, घी, शक्कर, गंगाजल और बेलपत्र अर्पित कर पूजन किया गया।