Home छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने पीएम पर साधा निशाना, कहा- मोदी जब से...

सीएम भूपेश बघेल ने पीएम पर साधा निशाना, कहा- मोदी जब से प्रधानमंत्री बने तब से उन्होंने सिर्फ छत्तीसगढ़ से छीनने का काम किया है

65

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर एक बार फिर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि नरेंद्र मोदी जब से प्रधानमंत्री बने तब से उन्होंने सिर्फ छत्तीसगढ़ से छीनने का काम किया है दिया कुछ भी नहीं है। उन्होंने पूर्व सीएम पर भी निशाना साधा और कहा कि नरेंद्र मोदी से रमन सिंह डर के मारे कुछ बोले नहीं जिसका घाटा छत्तीसगढ़ को हुआ। छत्तीसगढ़ से दोहरा रवैय्या पीएम ने किया। आदिवासी किसानों को इसका नुकसान हुआ। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने मई में शपथ लेने के बाद जून में ही ऐलान कर दिया कि बोनस से धान की खरीदी नहीं होगी। रमन सिंह तब भी कुछ नहीं बोल पाए। अगर कांग्रेस की सरकार रहती तो दिल्ली से लेकर रायपुर तक रमन सिंह तहलका मचा देते। उन्होंने कहा कि 9 लाख करोड़ के लगभग रॉयल्टी का नुकसान हुआ जो राज्य के 9 साल के बजट के बराबर है। यूपीए के 2004 से 2014 तक छत्तीसगढ़ से गुजरने वाले ट्रेनों की संख्या 110 थी लेकिन मोदी के सरकार में 25 से कम ट्रेनें यहां से शुरू हो सकी या गुजर सकी। मोदी सरकार ने खाद्यान योजना से चावल देना बंद कर दिया जिससे दाल भात सेंटर और छात्रावासों में सप्लाई बंद हो गया। पिछले 15 वर्षों में छत्तीसगढ़ में गरीबों की संख्या बढ़ी है। 1.7 लाख मिट्टी तेल की मात्रा घटाकर 1.5 लाख कर दिया। ग्रामीण क्षेत्रों में मिट्टी तेल बहुत जरूरत की चीज है उसको भी नरेंद्र मोदी ने बंद कर दिया। 85 ब्लॉक जो अनुसूचित क्षेत्र के हैं उसपर नए नियम जो लागू होने वाले हंै वैन अधिकार को लेकर उसका प्रभाव पड़ेगा। यूपीए सरकार में लघु वनोपज की दर जो निर्धारित की थी उसमें मोदी जी 53 परसेंट तक कटौती कर दी। 17868 सिर्फ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन पाए जो लक्ष्य का मात्र 10 प्रतिशत है। मनरेगा के भुगतान में भी लगातार देरी होती है केंद्र की तरफ से। हवाई यात्रा के सपने दिखाकर जो कंपनी थी वहीं भाग गई जगदलपुर बिलासपुर में सेवा शुरू होनी थी जो नहीं हो पाई।