भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और लहार से अब तक अजेय कांग्रेस विधायक डॉ गोविन्द सिंह के क्षेत्र में जनदर्शन और रोड शो करेंगे। यहां वे महिला सम्मेलन में शामिल होंगे और बीजेपी के लिए आगामी चुनाव में जीत के लिए आह्वान करेंगे। सीएम चौहान के साथ यहां केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी रोड शो में शामिल होंगे।
सीएम चौहान कैबिनेट बैठक के बाद ग्वालियर होकर भिंड जिले के लहार पहुंचेंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री सिंधिया भी नई दिल्ली से ग्वालियर आ जाएंगे। दोनों ही नेता एक साथ लहार पहुंचकर वहां रेस्ट हाउस से महाराणा प्रताप चौराहे तक जनदर्शन करेंगे। इसके बाद ये भाटनताल में महिला सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे। चौहान और सिंधिया द्वारा भिंड में 137.404 करोड़ रुपए लागत के विकास कार्यों का ई लोकार्पण किया जाएगा। साथ ही 358.968 करोड़ के विकास कार्यों का ई भूमिपूजन भी यहां किया जाएगा। इस तरह कुल 496.372 करोड़ रुपए लागत के 367 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया जाएगा। गौरतलब है कि लहार नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के दिग्गज नेता डॉ गोविन्द सिंह का विधानसभा क्षेत्र है जहां पिछले तीस साल से बीजेपी जीत नहीं सकी है। यहां भाजपा को गोविन्द सिंह के सामने हार का सामना करना पड़ रहा है।