Home छत्तीसगढ़ दिग्विजय महाविद्यालय कन्या छात्रावास में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा किया गया...

दिग्विजय महाविद्यालय कन्या छात्रावास में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा किया गया श्रमदान

5

राजनांदगांव

शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के के सभी स्वयंसेवीयों द्वारा मेरा माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत दिग्विजय छात्रावास में निर्मित होने वाले औषधीय बगीचा के लिए साफ सफाई का कार्य किया गया जिसमे सभी स्वयंसेवियों ने नि: स्वार्थ भाव से कार्य को सम्पन्न किया गया।

साथ ही साथ स्वयंसेवियों द्वारा अपने-अपने स्थानीय स्तरों में 13प्रजातियों (जैसे- आम, अमरूद, पीपल, नींबू, सीताफल, महानीम,मुनगा,जामून, मिठानीम , गुड़हल , अशोक, ओलियंडर और मिनी चांदनी) के 45 पौधे लगाए गए हैं। पर्यावरण को बेहतर बनाने में वृक्ष और पौधे मदद करते हैं। ये हवा को शुद्ध करते हैं, पानी को संरक्षित करते हैं, जलवायु नियंत्रण में मदद करते हैं, मिट्टी की शक्ति को बरकरार रखते हैं और कई अन्य तरीकों से समग्र पर्यावरण को लाभ पहुंचाते हैं।