Home खेल वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचेगी ये 4 टीमें, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज...

वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचेगी ये 4 टीमें, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी ने कर दी भविष्यवाणी

7

नई दिल्ली

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने अक्टूबर-नवंबर में भारतीय सरजमीं पर होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंने वाले टॉप-4 टीमों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। मैक्ग्रा के अनुसार मेजबान भारत समेत ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार हैं। बता दें, वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। पहला मैच गत चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा, वहीं टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को होगा। भारत इस टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा।

मैक्ग्रा ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप से पहले भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने का फायदा मिलेगा। पिछले कुछ समय से आईसीसी प्रतियोगिताओं में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का दबदबा रहा है। मैक्ग्रा का मानना है कि यह इन दोनों टीमों के पास अंतिम चार में पहुंचने का सबसे अच्छा मौका है।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ने एमआरएफ पेस फाउंडेशन की अपनी यात्रा के दौरान कहा,'ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम वनडे से काफी अलग है, मुझे लगता है कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे। ऑस्ट्रेलिया विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली शीर्ष चार टीमों में से एक है।'
 
उन्होंने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया को बड़े टूर्नामेंट और बड़े मुकाबलों में प्रतिस्पर्धा करना पसंद है। वे ऐसे मौके पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं और उनके पास पर्याप्त अनुभव है। टीम में कुछ युवा खिलाड़ी भी है।' मैक्ग्रा ने कहा, 'इसके साथ ही टूर्नामेंट की तैयारी के लिए उनकी टीम के पास उपमहाद्वीप में पर्याप्त मैच खेलने का मौका होगा।'

इस तेज गेंदबाज ने कहा, 'मैंने भारत और इंग्लैंड को भी इसमें शामिल किया है। इंग्लैंड हाल ही में कुछ अच्छा वनडे क्रिकेट खेल रहा है। मैं पाकिस्तान को भी इसमें शामिल करूंगा।'