Home खेल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, कोहली-वॉर्नर से...

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, कोहली-वॉर्नर से आगे बाबर आजम

4

नई दिल्ली

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम इन दिनों लंका प्रीमियर लीग यानी कि एलपीएल में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। इस लीग में वह कोलंबो स्ट्राइकर्स का हिस्सा है और सोमवार को उन्होंने इस सीजन का पहला शतक जड़ते हुए अपनी टीम को दमदार जीत दिलाई। कोलंबो ने सोमवार को अपना चौथा मुकाबला गॉल टाइटंस के खिलाफ खेला। टीम को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए यह मैच जीतना बेहद अहम था क्योंकि पिछले तीन में से दो मैच वह हार चुकी थी। ऐसे में बड़े मंच के प्लेयर बाबर आजम ने टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी उठाई। गॉल ने कोलंबों के सामने जीत के लिए 189 रनों का टारगेट रखा था, इस स्कोर को उन्होंने बाबर आजम के शतक के दम पर 7 विकेट रहते हासिल कर लिया। बाबर ने 59 गेंदों पर 104 रनों की पारी खेली जिसमें 8 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। बाबर आजम ने इसी के साथ टी20 क्रिकेट में एक बड़ा कारनामा कर दिया।

बाबर आजम टी20 क्रिकेट के इतिहास में मात्र दूसरे ही ऐसे खिलाड़ी बने हैं जो शतकों के मामले में दहाई का आंकड़ा छूने में कामयाब रहे हैं। जी हां, पाकिस्तान के कप्तान का यह क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 10वां शतक था। इससे पहले 'यूनिवर्स' बॉस क्रिस गेल ही ऐसा करने में कामयाब रहे थे। गेल ने अपने टी20 करियर में कुल 22 शतक जड़े हैं।

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज-

क्रिस गेल – 22 (455 पारी)
बाबर आजम – 10* (254 पारी)
माइकल क्लिंगर – 8 (198 पारी)
डेविड वॉर्नर- 8 (355 पारियां)
विराट कोहली – 8 (357 पारियां)
एरॉन फिंच – 8 (376 पारी)

 
लंका प्रीमियर लीग 2023 – प्वाइंट्स टेबल

कोलंबो स्ट्राइकर्स इस जीत के साथ एलपीएल प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। पिछले चार मुकाबलों में यह उनकी दूसरी जीत है। कोलंबो के आगे दूसरे पायदान पर गॉल टाइटंस हैं जिनके नाम भी 4 अंक है, मगर बेहतर नेट रन रेट की वजह से वह उनसे आगे हैं। इसके अलावा टॉप पर दांबुला ऑरा की टीम है जो 5 में से 3 मैच जीतकर 6 अंकों के साथ टॉप पर बनी हुई है।