Home देश राज्यसभा से टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन निलंबित

राज्यसभा से टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन निलंबित

5

नई दिल्ली
 मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा होगी। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने अविश्वास प्रस्ताव को पेश किया है। उधर, लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया है। हंगामे के चलते कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया।

चर्चा के लिए 12 घंटे का समय तय किया गया है। बीजेपी को चर्चा में भाग लेने के लिए लगभग सात घंटे का समय मिलेगा। कांग्रेस पार्टी के लिए लगभग एक घंटा 15 मिनट का समय आवंटित किया गया है। वाईएसआर कांग्रेस पार्टी, शिवसेना, जेडीयू, बीजेडी, बीएसपी, बीआरएस और एलजेपी को कुल 2 घंटे का समय दिया गया है। पीएम मोदी 10 अगस्त को इस पर जवाब दे सकते हैं।

टीएमसी सांसद राज्यसभा से निलंबित

राज्यसभा में टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन को संसद के बचे हुए सत्र के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है। सदन के नेता पीयूष गोयल ने सदन की कार्यवाही में लगातार बाधा डालने, सभापति की अवज्ञा करने और सदन में लगातार अशांति पैदा करने को लेकर निलंबन के लिए एक प्रस्ताव पेश किया था।