रायपुर
छत्तीसगढ़ में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने चुनावी घोषणा पत्र के लिए घोषणा पत्र समिति गठित कर दी है। आनंद प्रकाश मिरी को घोषणा पत्र समिति का अध्यक्ष और अन्यतम शुक्ला को समिति का सचिव नियुक्त किया गया है। इसके अलावा समिति 19 सदस्यों को शामिल किया गया है। मिशन 2023 में जुटी आप पहले 90 विधानसभा के मतदाताओं से फीडबैक लेगी। इसके बाद घोषणा पत्र तैयार करेगी।
पंजाब के विधायक और छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी हरदीप मुंडिया ने रविवार को मीडिया से बातचीत में इसकी जानकारी दी। मुंडिया ने बताया कि समिति में 21 सदस्य होंगे। समिति के सदस्य प्रदेश के 90 विधानसभा के गांव से लेकर शहरों में लोगों से फीडबैक लेंगे।
घोषणा पत्र समिति में इनके नाम हैं शामिल
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हूपेंडी, गोपाल साहू, आकांक्षा सिंह, वादूंद आलम, भानू प्रकाश चंद्रा, सूरज उपाध्याय, विशाल केलकर, उत्तम जायसवाल, एडवोकेट प्रियंका शुक्ला, धरमदास भार्गव, दुर्गा झा, शीत चंद्राकर, मेहरबान सिंह, प्रकाश ठाकुर, सलीम काजी, एडवोकेट डीपी यादव, डा एसके अग्रवाल, अमित हिरवानी, तरुणा बेडरकर।