बीजापुर
मराई महार समाज के जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्रकार ने अपने निवास में महार समाज के लोगो के बीच प्रेसवार्ता आयोजित कर कहा कि मेहरा, महारा और महार जाति प्रमाण पत्र बनाने में आ रही बाधा समाप्त हो गई है, मात्रात्मक त्रुटी में सुधार हुआ है।
अब मेहरा महारा और महार जाति को संसद के माध्यम से संवैधानिक रूप से संविधान में अनुसूचित जाति (एससी) में शामिल किया गया है। इसके बाद प्रदेश में समाज के पांच लाख लोगों को इसका लाभ मिलेगा।जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्रकार और जिले के चारों ब्लाकों से आये महार समाज के लोगों ने राज्य और केंद्र सरकार के साथ ही सांसदों, मंत्री, विधायकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनका आभार व्यक्त किया है।
सुरेश चंद्राकर ने कहा कि महार समाज के लोगों का जाति प्रमाण पत्र बनाने में आ रही समस्या का समाधान होने से समाज के युवाओं को सरकारी नौकरी और शिक्षा ग्रहण करने के साथ ही साथ सरकारी योजनाओं में आरक्षण का लाभ मिलेगा। इस दौरान समाज के मल्लाराव गांधरला, नंदकिशोर गांधरला, महेश चापडी, विष्णु दुर्गम, मनीष झाडी, परीक्षित केजी, कामेश मोरला, सडवली मोरला, रूद्र झाडी, विजय चंद्रकार, सडवली कावरे, मोरला, अनसूर्या, जंगम समक्का, मोरला सत्यवती के अलावा महार समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।