तिरुअनंतपुरम
केरल सरकार ने हाल ही में कोल्लम जिले के एक अस्पताल में महिला डाक्टर की हत्या के आरोपित स्कूल शिक्षक जी संदीप को शनिवार को बर्खास्त कर दिया। अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे संदीप ने इस वर्ष 10 अप्रैल को सर्जरी की कैंची से डा. वंदना दास की हत्या कर दी थी।
केरल मेडिकल आफिसर्स एसोसिएशन ने फैसले का किया स्वागत
शनिवार को राज्य के शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने कहा कि संदीप को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है और उन्हें भविष्य की नियुक्तियों के लिए भी अयोग्य घोषित किया गया है। केरल मेडिकल आफिसर्स एसोसिएशन ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है।
23 मई को राज्यपाल ने अध्यादेश पर किए हस्ताक्षर
कोट्टायम की रहने वाली डा. दास अजीजिया मेडिकल कालेज अस्पताल में हाउस सर्जन थीं। इस घटना के बाद 23 मई को केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने एक अध्यादेश पर हस्ताक्षर किए थे, जिसमें स्वास्थ्य सेवाओं में काम करने वालों को गंभीर शारीरिक नुकसान पहुंचाने के दोषी पाए जाने पर सात साल तक की कैद और अधिकतम पांच लाख रुपये जुर्माने का प्रविधान है।