Home छत्तीसगढ़ रविवि में एक विषय में पूरक की परीक्षा के नियम को बदल...

रविवि में एक विषय में पूरक की परीक्षा के नियम को बदल कर दो विषय करने मुख्यमंत्री व कुलपति को एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन

6

रायपुर

पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय में हजारों छात्रों को दो विषय में फेल होने के कारण वार्षिक परीक्षा में पूर्ण रूप से फेल कर दिया गया है इसको लेकर आज एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक हनी बग्गा के अगवाई में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं पंडित रविशंकर के कुलपति को ज्ञापन दे कर यह आग्रह किया गया  कि जो नियम एक विषय में फेल होने पर पूरक की परीक्षा दे सकते थे उस नियम को दो विषय में किया जाए।

एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने यह तर्क दिया कि 2 वर्षों के कोरोना काल में बच्चों का पढ़ाई का स्तर नीचे आया है जिसके कारण हजारों छात्र दो विषयों में उत्तीर्ण नहीं हो पाए हैं और पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय का नियम एक विषय में पूरक परीक्षा लेने की है। इस वर्ष के लिए बदल कर दो विषयों में पूरक परीक्षा ली जाए।