Home हेल्थ फिटकरी के पानी से धोएं अपने बाल होगा फायदा

फिटकरी के पानी से धोएं अपने बाल होगा फायदा

5

समय के साथ बालों की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। ये सब बढ़ते प्रदूषण की वजह से है जो कि स्कैल्प से जुड़ी कई दिक्कतों का कारण बन सकता है। इससे न सिर्फ बालों का टैक्सचर खराब हो सकता है बल्कि झड़ते बाल, कम उम्र में सफेद बाल और फिर बालों में इंफेक्शन का कारण बन सकता है। साथ ही आपके घर में आने वाला पानी भी बालों की कई दिक्कतों की वजह बन सकता है। ऐसी स्थिति में फिटकरी का इस्तेमाल, इन समस्याओं का हल बन सकता है। फिटकरी न सिर्फ स्कैल्प की सफाई करने में मदद कर सकता है बल्कि, ये बालों की कई समस्याओं को भी कम करने में मददगार है। तो, जानते हैं बालों के लिए फिटकरी का इस्तेमाल कैसे करें।

बालों को धोएं फिटकरी के पानी से धोना, इसकी कई समस्याओं को कम करने में मदद कर सकता है। आपको करना ये है कि अपने नहाने के पानी में लगभग 1 घंटे फिटकरी मिलाकर रख दें  और फिर ऐसे ही कुछ देर के लिए छोड़ दें। अब आप पाएंगे कि पानी के नीचे कुछ गंदगी जो असल में हार्ड वॉटर कपांउड हैं बैठे हुए मिलेंगे। ऊपर का पानी साफ होगा। अब इसी पानी से अपने बालों को वॉश करें।

फिटकरी से बाल धोने से सबसे पहले तो ये स्कैल्प इंफेक्शन को कम कर सकता है। ये स्कैल्प के पोर्स के अंदर गंदगी को डिटॉक्स कर सकता है ताकि बालों को पोषण मिले और ग्रोथ बढ़े। इसके अलावा फिटकरी एंटीबैक्टीरियल भी है जो स्कैल्प इंफेक्शन को कम करने में मदद कर सकता है। ये आपके स्कैल्प पर होने वाले एक्ने को कम कर सकता है साथ डैंड्रफ जैसी समस्याओं से बचा सकता है। साथ ही फिटकरी वाला पानी हार्ड वॉटर के कारण होने वाले नुकसानों से बचाता है और बालों की रंगत को सुरक्षित रखने में मदद कर सकता है। ये बालों को बेजान होकर टूटने से रोक सकता है।

तो, फिटकरी के पानी से अपने बालों को वॉश करें, इसके बाद अगर आपको लग रहा हो कि आपके बाल कड़क लग रहे हैं तो थोड़ा सा एलोवेरा जेल या कोई कंडीशनर अपने बालों में लगा सकते हैं। हालांकि, अगर आप हर बार शैंपू से पहले बालों को वॉश करते हैं तो आपको इसकी जरुरत भी नहीं पड़ेगी।