Home छत्तीसगढ़ विधायक भीमा की हत्या की न्यायिक जांच के लिए भूपेश सरकार ने...

विधायक भीमा की हत्या की न्यायिक जांच के लिए भूपेश सरकार ने निर्वाचन आयोग से मांगी अनुमति, अमित शाह पर किया पलटवार

173

रायपुर। दंतेवाड़ा विधायक भीमा की हत्या की न्यायिक जांच सरकार कराने को तैयार है। इस मामले में राज्य सरकार ने निर्वाचन आयोग के जांच के आदेश के बाबत अनुमति मांगी है। निर्वाचन आयोग की तरफ से स्वीकृति मिलते ही राज्य सरकार भीमा मंडावी की मौत की न्यायिक जांच का आदेश दे देगी। दरअसल अभी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागू है, लिहाजा राज्य सरकार अपने फैसले के अनुरूप ऐलान नहीं कर सकती। निर्वाचन आयोग की अनुमति के बाद ही राज्य सरकार किसी भी तरह का कोई ऐलान कर सकती है। लिहाजा निर्वाचन आयोग की अनुमति का इंतजार राज्य सरकार कर रही है। वहीं भूपेश बघेल ने आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बयान पर भी पलटवार किया। रायपुर के बीएसयूपी परिवार के साथ आय पर चर्चा कार्यक्रम में पहुंचे भूपेश बघेल ने अमित शाह पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें कानून की जानकारी नहीं है। कल अमित शाह ने इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग की थी। उन्होंने कहा कि अमित शाह हमेशा झूठ बोलते हैं। वहीं भूपेश बघेल को छोटा दिल और छोटी सोच वाला कहने पर भी मुख्यमंत्री ने कहा कि वो हमेशा छोटा ही रहना चाहते हैं, जनता ने मुझे चुना है मैं हमेशा छोटा ही रहूंगा।