Home व्यापार Petrol 79 रुपए प्रति लीटर, काम हुई कीमतें, जानें आपके शहर में...

Petrol 79 रुपए प्रति लीटर, काम हुई कीमतें, जानें आपके शहर में क्या ताजा रेट

3

 नईदिल्ली

 देश की जनता लगातार महंगाई का सामना कर रहे हैं। आए दिन अनाज समेत कई चीजों के दाम बढ़ रहे है। वहीं पेट्रोल डीजल के दाम में भी उतार चढ़ाव बना हुआ है। इसी बीच आज सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल-डीजल नए दाम जारी किए हैं। हालंकि पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बना हुआ है।

दिल्ली में क्या है आज का दाम

 देश की राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल डीजल के दाम 96.72 रुपए प्रति ​लीटर है। वहीं डीजल के दाम 89.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इसके अलावा मुंबई में 106.31 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 94.27 रुपये में बिक रहा है।

इसके अलावा आज दूसरी सबसे सस्ता पेट्रोल ₹84.10 और डीजल ₹79.74 प्रति लीटर पोर्ट ब्लेयर में है।गुरुग्राम में पेट्रोल सस्ता हुआ है। आज पेट्रोल 27 पैसे की गिरावट आई है। वहीं डीजल 26 पैसे सस्ता होकर 89.65 रुपये लीटर मिल रहा है। साथ ही नोएडा- पेट्रोल 1 पैसे सस्ता होकर 96.64 रुपये, डीजल 0 पैसे सस्ता होकर 89.82 रुपये लीटर मिल रहा है।

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

  • – दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
  • – मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
  • – कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
  • – चेन्नई में पेट्रोल 102.73 रुपये और डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर

अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

  • बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर है।
  • जयपुर में पेट्रोल 108.67 रुपये और डीजल 93.89 रुपये प्रति लीटर है।
  • लखनऊ में पेट्रोल 96.47 रुपये और डीजल 89.66 रुपये प्रति लीटर है।
  • चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर है।
  • हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर है।
  • भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.18 रुपये और डीजल 94.75 रुपये प्रति लीटर है।

हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट

सुबह 6 बजे हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है और नए रेट जारी किए जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसकी कीमत मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाती है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल हमें इतना महंगा खरीदना पड़ता है.

ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम
आप SMS के जरिए भी पेट्रोल डीजल का रोज का रेट जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.