Home छत्तीसगढ़ सीईआईआर की मदद से गुम 8 मोबाइल बरामद कर किया गया सुपुर्द

सीईआईआर की मदद से गुम 8 मोबाइल बरामद कर किया गया सुपुर्द

7

दंतेवाड़ा

सेट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर के माध्यम से दंतेवाड़ा पुलिस ने गुम हुए 8 मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किया जा रहा है। उप पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार चंद्राकर ने बताया कि मोबाइल फोन गुम या चोरी होने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए भारत सरकार के दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने आम जनता की सुविधा के लिए घर बैठे गुम या चोरी हुए मोबाइल फोन को हर नेटवर्क पर ब्लॉक करने के लिए सेट्रंल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (सीईआईआर) बनाया है, जिसका उपयोग आम जनता द्वारा किया जा रहा है। इसी तारतम्य में दंतेवाड़ा में निवासरत् आम लोगो के द्वारा भी स्वंय का मोबाइल फोन गुम या चोरी होने पर शिकायत संबधित थाना या साइबर सेल में दर्ज कराने के साथ ही उक्त बेबसाईट में भी अपने गुम या चोरी हुए मोबाइल फोन की जानकारी पंजीकृत की थी।