नांगलोई
मुहर्रम जुलूस के दौरान बाहरी दिल्ली के नांगलोई इलाके में बीते 29 जुलाई को तीन अलग-अलग स्थानों पर हुई हिंसा के संबंध में दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने छह लोगों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपित
गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान साहिल सलमानी (25), असलम कुरैशी (37), समीर उर्फ छोटी (23), साहिल खान (21), अजीम (24) औप सोएब (23) के रूप में हुई। बता दें कि नांगलोई इलाके में तीन अलग-अलग स्थानों पर हुई हिंसा के संबंध में दिल्ली पुलिस ने तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं।
पुलिस और भीड़ के बीच हुई थी झड़प
ताजिया जुलूस के कुछ आयोजकों द्वारा अपने ताजिया जुलूस के निर्धारित मार्ग से हटने की कोशिश के बाद शनिवार शाम को सूरजमल स्टेडियम के पास पुलिस और भीड़ के बीच झड़प हो गई थी। घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिसमें लोगों की भीड़ को पथराव करते और बसों और निजी कारों सहित सार्वजनिक वाहनों को नुकसान पहुंचाते हुए देखा जा सकता है।