Home खेल वेस्टइंडीज ने तोड़ा भारत का गुरूर, 200वें मैच में अजेय क्रम को...

वेस्टइंडीज ने तोड़ा भारत का गुरूर, 200वें मैच में अजेय क्रम को रोका

5

नई  दिल्ली

वेस्टइंडीज ने भारत को उसके 200वें टी20 इंटरनेशनल मैच में 4 रन से हरा दिया है। इस हार के साथ भारत का 17 साल से चला आ रहा अजेय क्रम भी टूट गया है। दरअसल भारतीय टीम ने अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच 2006 में खेला था, जिसमें टीम जीती थी। इसके बाद से 50वें, 100वें और 150वें टी20 इंटरनेशनल में भारत को हमेशा जीत मिली थी लेकिन वेस्टइंडीज ने 200वें मैच में भारत को हराकर इस अजेय क्रम को तोड़ दिया है। वहीं भारतीय टीम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 मैच खेलने वाली सिर्फ दूसरी टीम बन गई है। भारत के अलावा पाकिस्तान ने सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल (223) मैच खेले हैं।

भारत ने अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2006 में खेला था, जोकि 6 विकेट से जीता। इसके बाद भारतीय टीम को 50वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने में 8 साल (2014) लगे। भारत ने अपने 50वें टी20 इंटरनेशनल मैच ऑस्ट्रेलिया को 73 रन से हराया था। उसके बाद भारत ने 4 साल बाद (2108) ही अपना 100वां मैच खेला। 100वें मैच में भारत ने आयरलैंड को 76 रन से हराया था। भारत ने 150वां मैच नामिबिया के खिलाफ 9 विकेट से जीता था। लेकिन 200वें मैच में भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 रन से हार का सामना करना पड़ा।

वेस्टइंडीज के 150 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम होल्डर (19 रन देकर दो विकेट), ओबेद मैकॉय (28 रन देकर दो विकेट) और रोमारियो शेपर्ड (33 रन देकर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने नौ विकेट पर 145 रन ही बना सकी। बाएं हाथ के स्पिनर अकील हुसैन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर एक विकेट चटकाया। भारत की ओर से पदार्पण कर रहे तिलक वर्मा ने सर्वाधिक 39 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव (21) और कप्तान हार्दिक पंड्या (19) अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे। वेस्टइंडीज ने कप्तान रोवमैन पावेल (32 गेंद में 48 रन, तीन चौके, तीन छक्के) और निकोलस पूरन (34 गेंद में 41 रन, दो चौके, दो छक्के) की उम्दा पारियों से छह विकेट पर 149 रन बनाए थे। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 38 रन भी जोड़े।

पावेल ने शिमरोन हेटमायर (10) के साथ भी पांचवें विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी की। भारत की ओर से लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 24 जबकि तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 31 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए। बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव और पंड्या ने क्रमश: 20 और 27 रन देकर एक-एक विकेट हासिल किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत की शुरुआत खराब रही। टीम ने पांचवें ओवर में 28 रन तक ही दोनों सलामी बल्लेबाजों शुभमन गिल (03) और इशान किशन (06) के विकेट गंवा दिए। गिल को हुसैन की गेंद पर विकेटकीपर जॉनसन चार्ल्स ने स्टंप किया जबकि इशान ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मैकॉय की गेंद पर मिड ऑन पर पावेल को कैच थमाया।

सुर्यकुमार ने हुसैन पर चौके से खाता खोला और फिर अगले ओवर में अल्जारी जोसेफ पर चौका और छक्का जड़ा। वर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने रनों की शुरुआत अल्जारी जोसेफ पर लगातार दो छक्कों के साथ की। भारत ने पावर प्ले में दो विकेट पर 45 रन बनाए। वर्मा ने शेपर्ड की लगातार गेंदों पर भी छक्का और चौका मारा लेकिन हेटमायर ने होल्डर की गेंद पर सूर्यकुमार (21) का शानदार कैच लपककर उनकी पारी का अंत किया।

भारत ने 10 ओवर में तीन विकेट पर 70 रन बनाए। वर्मा ने अगले ओवर में शेपर्ड पर एक और चौका लगाया लेकिन इसी ओवर में बाउंड्री पर हेटमायर के हाथों लपके गए। उन्होंने 22 गेंद का सामना करते हुए तीन छक्के और दो चौके मारे। भारत के रनों का शतक 15वें ओवर में पूरा हुआ। भारत को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 37 रन की जरूरत थी लेकिन टीम ने अगले ओवर में कप्तान पंड्या (19) और संजू सैमसन (12) के विकेट गंवा दिए। होल्डर ने पंड्या को बोल्ड किया जबकि सैमसन रन आउट हुए। यह ओवर मेडन रहा।

जोसेफ के अगले ओवर में भी पांच ही रन बने। भारत को अंतिम तीन ओवर में 32 रन की दरकार थी। अक्षर पटेल (13) ने होल्डर पर छक्के से 18वें ओवर में 11 रन जुटाए लेकिन मैकॉय ने अगले ओवर में उन्हें हेटमायर के हाथों कैच करा दिया। अर्शदीप ने मैकॉय पर लगातार दो चौकों के साथ भारत की उम्मीद जगाई। मेहमान टीम को अंतिम ओवर में 10 रन की जरूरत थी। शेपर्ड ने कुलदीप यादव (03) को बोल्ड किया जबकि अर्शदीप (11) के रन आउट के साथ भारत की जीत की उम्मीद भी खत्म हो गई।