जगदलपुर
विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर विजय दयाराम ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए बस्तर जिले में 08 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिले की 03 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 773 मतदान केंद्र थे, जो अब बढ़कर 781 हो जाएंगे। दरभा ब्लॉक के नक्सल प्रभावित चांदामेटा में पहली बार मतदान होगा। यहां कुल 327 मतदाता हैं जिनके लिए नया मतदान केंद्र बना दिया गया है, इसके अलावा बस्तर विधानसभा में 01, जगदलपुर विधानसभा में 02 और चित्रकोट विधानसभा में 05 नए मतदान केंद्र अस्तित्व में आ गए हैं।
उन्होने कहा कि जिले में नए मतदाताओं मैं अपना नाम जुड़वाने के प्रति रुझान नजर आया है, इससे पहले के पुनरीक्षण के बाद से आज दिनांक तक कुल 14569 नए मतदाता हो गए हैं जिनकी उम्र 18-19 वर्ष है। जबकि 05 जनवरी 2023 को पहले पुनरीक्षण के दौरान इस वर्ग के मतदाताओं की संख्या 9294 थी। जिले में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है। यहां कुल 576019 मतदाता है, जिनमें 298630 महिला और 277358 पुरुष मतदाता हैं। थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 31 है, 08 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं, दरभा के चांदामेटा को छिंदगुर मतदान केंद्र से अलग कर दिया गया है। चांदामेटा के मतदाता अब तक 10 किमी दूर छिंदगुर तक जाकर मतदान करते थे लेकिन अब इन्हें यहां नहीं आना पड़ेगा।
कलेक्टर दयाराम ने बताया कि बस्तर विधानसभा में बोदरा से अलग कर सांवरापाल, जगदलपुर विधानसभा में चोकावाड़ा और चांदामेटा, चित्रकोट विधानसभा में गढिया, आंजर, सरगीगुडा, मादरकोंटा और पखनार नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया 31 अगस्त तक मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने से लेकर उसमें सुधार से संबंधित दावा-आपत्ति किए जा सकते हैं। 12 और 13 अगस्त और 19 और 20 अगस्त को विशेष शिविर भी लगाए जाएंगे। इस दौरान प्राप्त दावा आपत्ति का निराकरण 22 सितंबर तक कर लिया जाएगा और 04 अक्टूबर 2023 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। दिव्यांग मतदाता प्रपत्र 08 के द्वारा पीडब्ल्यू मार्किंग के लिए आवेदन कर सकते हैं।