रायपुर
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने मानदेय में वृद्धि करने की मांग को लेकर जूनियर डॉक्टरों द्वारा किये जा रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल का समर्थन करते हुए प्रदेश सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि जूनियर डॉक्टर की हड़ताल करना वाजिब है क्योंकि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अपने किए वादों के अनुसार अभी तक उनकी मांगो को पुरा नहीं कर पाई है
उन्होंने कहा कि विभिन्न कर्मचारी संगठनों की हड़ताल में चले जाने से प्रदेश की जनता को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है किन्तु कांग्रेस सरकार इनके मांगो को पुरा करना छोड़ अपने सारे वादों से मुकर रही है और इन पर दमनकारी नीति चला रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार जिन घोषणा पत्र एवं झूठे वादों को लेकर सत्ता में आई थी आज उन्हीं बातों से मुकर चुकी है। कांग्रेस ने अपने जन घोषणापत्र में कहा था कि सभी अनियमित-संविदा कर्मचारी साथियों को कांग्रेस की सरकार बनने के 10 दिनों के भीतर सबका नियमितीकरण कर दिया जाएगा। लेकिन पौनें पांच साल गुजर जाने के बाद भी वादा पुरा नहीं कर पाई है और वादों को पुरा करने के बजाय अपनी मांगो को लेकर हड़ताल कर रहे संविदा कर्मचारियों एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त कर रही है।