Home शिक्षा चैटबॉट के साथ फोटो बनाने में भी अब एआई का किया जा...

चैटबॉट के साथ फोटो बनाने में भी अब एआई का किया जा रहा काफी इस्तेमाल

1

नई दिल्ली

मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टाग्राम एक ऐसे फीचर पर काम कर सकता है जो यूजर्स को एआई द्वारा बनाएं कंटेंट को पहचानने में मदद करेगा। कंपनी इसके लिए नए लेबल पर काम कर रही है, जो यूजर्स को तब दिखेगा जब एआई ने आंशिक रूप से या पूरी तरह से कोई पोस्ट बनाई होगी। Instagram के नए फीचर की मदद से एआई द्वारा बनाई गई फोटो को भी पहचानने में मदद मिलेगी।

क्या होगा फायदा?
एप रिसर्चर एलेसेंड्रो पलुजी की एक पोस्ट के अनुसार, एआई द्वारा किए गए पोस्ट के साथ एक लेबल होगा जिसमें बताया जाएगा कि एआई ने पोस्ट के निर्माण में भूमिका निभाई है। यानी यूजर्स इस लेबल से समझ सकेंगे कि पोस्ट में शेयर किए गए कंटेंट में एआई की मदद ली गई है।

इंस्टाग्राम का नया लेबल एआई की मदद से फोटो क्रिएट करने और एडिट करने तक में यूजर्स को बताएगा कि इस फोटो को एआई की मदद से बनाया गया है। इंस्टाग्राम के इस कदम से फेक फोटो और भ्रामक न्यूज फैलाने वालों पर लगाम लग सकता है। साथ ही यूजर्स जान सकेंगे कि कौन सी पोस्ट असली है और कौन सी नकली।

फोटो बनाने में हो रहा एआई का इस्तेमाल
चैटबॉट के साथ फोटो बनाने में भी अब एआई का काफी इस्तेमाल किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर इन फोटो को काफी पसंद किया जाता है, लेकिन इससे फेक न्यूज फैलाने का खतरा भी है। अभी हाल ही में ट्विटर के मालिक एलन मस्क और मेटा के मालिक मार्क जकरबर्ग की समुद्र तट पर मस्ती करती हुई फोटो काफी वायरल हुई थी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दोनों टेक दिग्गज में काफी मतभेद देखने मिल रहा है। ऐसे में इन फोटो ने नेटिजेंस का ध्यान अपनी ओर खींचा। इसी तरह की कई अन्य फोटो भी एआई द्वारा बनाई जा रही हैं।