Home मध्यप्रदेश राज्य शिक्षक प्रशिक्षण नीति पर आधारित

राज्य शिक्षक प्रशिक्षण नीति पर आधारित

4

शिक्षक व्यावसायिक उन्नयन राज्य स्तरीय कार्यशाला

भोपाल

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक व्यावसायिक उन्नयन की दिशा में किये जा रहे प्रयासों, गतिविधियों के अवसरों पर चिंतन के लिए सीएम राइज़ शिक्षक व्यावसायिक उन्नयन कार्यक्रम में राज्य स्तरीय कार्यशाला प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग श्रीमती रश्मि अरुण शमी की अध्‍यक्षता में दिनांक 3 अगस्त 2023 को राजधानी भोपाल स्थित होटल लेक व्यू अशोका में प्रात 9:30 से की जा रही है। कार्यशाला में राज्य की शिक्षक प्रशिक्षण नीति को केंद्र में रखते हुए एक प्रभावी शिक्षक व्यावसायिक उन्नयन कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने के लिए शिक्षकों, अधिकारियों और विशेषज्ञों के द्वारा विभिन्‍न विषयों पर विचार-विमर्श किया जायेगा। शिक्षक व्यावसायिक उन्नयन के अर्थ और महत्व पर साझा समझ विकसित करना, वर्तमान शिक्षक व्यावसायिक उन्नयन प्रयासों का विश्‍लेषण, सफलता व सुधार के अवसरों का चयन, प्रभावी शिक्षक व्यावसायिक उन्नयन के लिए एक सहयोगात्मक और एकीकृत दृष्टिकोण का निर्माण प्रमुख विषय हैं।

कार्यशाला में संचालक राज्य शिक्षा केंद्र धनराजू एस एवं आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि रहेंगे। कार्यशाला में लोकशिक्षण संचालनालय, राज्य शिक्षा केंद्र के अधिकारी और सहयोगी संस्था पीपल के प्रतिनिधि चयनित शिक्षकों, विकासखंड स्‍त्रोत केन्‍द्र समन्‍वयक, जिलों के अतिरिक्‍त परियोजना समन्‍वयकों (एपीसी) और डाईट के प्रतिभागी सम्मिलित होंगे।