दंतेवाड़ा
एनएमडीसी बचेली परियोजना दंतेवाड़ा-बचेली सीएसआर के अंतर्गत संचालित है। एनएमडीसी, बचेली के अधिशासी निदेशक बी. वेंकटश्वरलु के मार्गदर्शन से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दंतेवाड़ा के किसानों को फलदार पौधों का वितरण किया गया। गावों में किसानों को फलदायक पौधे उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, जिसमें आम, मुनगा, कटहल व अन्य पौधों को दंतेवाड़ा जिले के 17 गावों में उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। सीएसआर विभाग द्वारा इस योजना का क्रियान्वन किया जा रहा है। इस योजना का शुभाारंभ महाप्रबंधक (कार्मिक) धर्मेंद्र आचार्य के द्वारा स्थानीय किसानों को पौधों का वितरण कर किया गया।