अशोकनगर
कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने जनसुनवाई में जिले के विभिन्न अंचलों से आने वाले आवेदकों की समस्याओं को सुना एवं निराकरण करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में विभिन्न समस्याओं पर आधारित 232 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों का निराकरण किये जाने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए गए।
कलेक्टर ने स्वयं मरीज के पास जाकर लिया आवेदन
जनसुनवाई में ग्राम गोराघाट निवासी रज्जू सहरिया की पत्नी उमाबाई सहरिया ने कलेक्टर के समक्ष अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि मुझ आदिवासी महिला को पति के केंसर के ईलाज रूपये की अत्यंत आवश्यकता होने पर मकान बेचने की अनुमति प्रदान की जाए। जिस पर कलेक्टर श्री द्विवेदी ने स्वयं संज्ञान लेते हुए जनसुनवाई कक्ष से बाहर आकर केंसर पीडित मरीज रज्जू सहरिया से आवेदन लेकर आवश्यक मदद किये जाने हेतु आश्वस्त किया।
जनसुनवाई में ग्राम हिमजा निवासी फूल सिंह अहिरवार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि दिलाये जाने,ग्राम खजूरिया निवासी पन्नालाल अहिरवार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि दिलाये जाने,ग्राम महाना निवासी भरोसा केवट द्वारा प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराये जाने,अशोकनगर निवासी राजू द्वारा ईलाज के लिये आर्थिक सहायता दिलाये जाने,ग्राम महाना निवासी गजराम केवट बी.पी.एल कार्ड बनवाये जाने,शाढौरा निवासी चतरा अहिरवार द्वारा प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराये जाने,ईसागढ निवासी सपना जोशी द्वारा प्रधानमंत्री आवास की किश्त दिलाये जाने,ग्राम कूढई निवासी विशन अहिरवार द्वारा पुन: सीमाकन कराये जाने,अशोकनगर निवासी सतीश यादव द्वारा पुत्र की मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता दिलाये जाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए है।
जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. नेहा जैन, अपर कलेक्टर जी.एस.धुर्वे,डिप्टी कलेक्टर सुश्री रचना शर्मा एवं जिला अधिकारी उपस्थित रहे।