भोपाल
पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल की पहल पर बडवानी जिले में जल संसाधन विभाग द्वारा मगरपाटी बैराज सिंचाई परियोजना को मंजूरी दी गई है। परियोजना को स्वीकृति मिलने से हजारों किसानों को फायदा होगा। पशुपालन मंत्री पटेल ने बताया कि किसानों द्वारा मगरपाटी बैराज सिंचाई परियोजना की मांग लंबे समय से की जा रही थी। इस संबंध में शासन को पत्र भेज कर अवगत कराया गया था। परियोजना को स्वीकृति प्राप्त होने से क्षेत्र के किसान 455 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में सिंचाई कर सकेंगे।
मंत्री पटेल ने बताया कि 781 लाख की लागत से शुरू होने जा रही सिंचाई परियोजना से क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए अतिरिक्त पानी मिलेगा, साथ ही सिंचाई का रकबा भी बढेगा। मगरपाटी बैराज सिंचाई परियोजना की जल्द ही निविदा आमंत्रित कर शीघ्र ही परियोजना का कार्य प्रारंभ कराया जाएगा।