झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जेएसी) ने गुरुवार को दोपहर तीन बजे के बाद कक्षा 9वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। पहले चर्चा थी कि काउंसिल 8वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी करेगा। लेकिन जेएसी के चेयरमैन ने स्पष्ट किया कि आज सिर्फ 9वीं का रिजल्ट जारी हुआ है। छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। इस साल 5.8 लाख छात्रों ने 9वीं की परीक्षा दी थी। उम्मीदवार डायरेक्ट लिंक पर जाकर भी रिजल्ट देख सकते हैं।