रांची
झारखंड के मेडिकल कॉलेजों की 85% सीट पर पहले चरण की काउंसेलिंग प्रक्रिया के तहत च्वाइस फिलिंग मंगलवार से शुरू . जेसीइसीइबी ने सोमवार को राज्य के मेडिकल कॉलेजों में नामांकन को लेकर उम्मीदवारों के लिए राज्य मेधा सूची जारी कर दी. स्टेट कॉमन मेरिट लिस्ट के टॉप टेन में राखी कुमारी, शुभांगिनी, आस्था अग्रवाल, बिशेष चंद्र पोद्दार, माहिया माहेश्वरी, स्नेहिल आनंद, शौमी सिद्धार्थ, प्रिया घोष, श्रेया जाह्नवी और अभ्य कुमार साहू शामिल हैं. मेधा सूची में रजिस्ट्रेशन के आधार पर कुल 2229 विद्यार्थी चिह्नित हुए हैं. वहीं पर्षद ने 30 विद्यार्थियों को पात्रता मापदंड के आधार पर काउंसेलिंग से वंचित कर दिया है. राज्य मेधा सूची में शामिल विद्यार्थी अब राज्य के विभिन्न एमबीबीएस, बीडीएस और होम्योपैथी कॉलेजों की 85% सीट पर दावेदारी करेंगे.
तीन तक कर सकेंगे च्वाइस फिलिंग
पहले चरण की काउंसेलिंग प्रक्रिया शुरू होने के बाद विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन के साथ च्वाइस फिलिंग तीन अगस्त तक कर सकेंगे. च्वाइस फिलिंग की सूची में बदलाव के लिए विद्यार्थियों के पास चार अगस्त दोपहर तीन बजे तक का समय होगा. च्वाइस फिलिंग के आधार पर सीट एलॉटमेंट लेटर छह अगस्त को जारी होगा. इसके बाद विद्यार्थी आठ अगस्त तक चिह्नित हुए मेडिकल कॉलेज में दस्तावेज जांच कराकर नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे.
काउंसेलिंग शुल्क के साथ जमा करनी होगी सिक्योरिटी मनी
काउंसेलिंग में शामिल होनेवाले विद्यार्थियों को काउंसेलिंग शुल्क के साथ सिक्योरिटी मनी जमा करनी होगी. जेनरल, इडब्ल्यूएस, बीसी-वन व बीसी-टू अभ्यर्थियों के लिए काउंसेलिंग शुल्क 1000 रुपये और एससी-एसटी व दिव्यांग अभ्यर्थियों को 500 रुपये चुकाना होगा. वहीं, जेनरल व इडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज की सिक्योरिटी मनी 20 हजार रुपये और एससी-एसटी, ओबीसी व दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 10 हजार रुपये तय की गयी है. वहीं डीम्ड व निजी मेडिकल कॉलेज के लिए दो लाख रुपये और डेंटल कॉलेज के लिए एक लाख रुपये जमा करना होगा. वहीं, जो विद्यार्थी सरकारी और निजी, दोनों तरह के मेडिकल व डेंटल कॉलेज की सीट पर आवेदन करेंगे, उन्हें मेडिकल कॉलेज के लिए दो लाख रुपये और डेंटल कॉलेज के लिए एक लाख रुपये जमा करना होगा. इसके अलावा स्ट्रे या मॉप-अप राउंड में शामिल होने पर विद्यार्थियों को 50 हजार रुपये जमा करना होगा.
राखी कुमारी ने एम्स दिल्ली में बनायी जगह
देशभर के मेडिकल कॉलेज में 15% एमबीबीएस सीट के लिए जारी पहले चरण की काउंसेलिंग का सीट एलॉटमेंट जारी कर दिया गया है. मेडिकल काउंसेलिंग कमेटी (एमसीसी) ने विभिन्न श्रेणी में आवंटित सीटों की सूची जारी कर दी है. इसमें यूजी नीट 2023 की झारखंड टॉपर रही छात्रा राखी कुमारी को एम्स दिल्ली में सीट मिल गयी है. राखी ने यूजी नीट में 705 अंक (ऑल इंडिया रैंक 149 और कैटेगरी रैंक 26) हासिल किया था. इसके अलावा प्रवेश परीक्षा में सफल हुए अन्य छात्र-छात्राओं में शामिल माहिया महेश्वरी को एम्स ऋषिकेश, आदित्य अस्थाना को एम्स पटना, प्रिया घोष को बीएचयू वाराणसी, हिमांशु रंजन, अभय कुमार व ज्योतिर्मय को एम्स कल्यानी, श्रेया राज को लेडी हार्डिंग, तंजील को एम्स देवघर और अमरेंद्र कुमार को पीएमसीएच पटना में एमबीबीएस कोर्स मिल चुका है. एमसीसी ने इन विद्यार्थियों को चिह्नित हुए संस्थान में रिपोर्टिंग कर नामांकन प्रक्रिया पूरा करने के लिए चार अगस्त तक का समय दिया है.
दूसरे चरण की काउंसेलिंग नौ अगस्त से
पहले चरण की काउंसेलिंग के बाद रिक्त सीटों पर नौ अगस्त से दूसरे चरण की काउंसेलिंग शुरू होगी. काउंसेलिंग में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को एक बार फिर रजिस्ट्रेशन का मौका मिलेगा. यूजी नीट के सफल विद्यार्थी 14 अगस्त दोपहर 12 बजे तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ 10 से 15 अगस्त तक विद्यार्थियों को च्वाइस फिलिंग व सीट लॉक का विकल्प मिलेगा. च्वाइस फिलिंग के आधार पर रिजल्ट 18 अगस्त को जारी होगा.