Home मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री चौहान 2 अगस्त को बाबा बैजनाथ धाम में विकासात्मक कार्यों का...

मुख्यमंत्री चौहान 2 अगस्त को बाबा बैजनाथ धाम में विकासात्मक कार्यों का भूमि-पूजन करेंगे

5

मुख्यमंत्री ने आगर-मालवा और मंदसौर में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी ली

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आगर-मालवा और मंदसौर में 2 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम बेहतर ढंग से आयोजित हों। आगर-मालवा में बाबा बैजनाथ धाम में विकासात्मक कार्यों का भूमि-पूजन की तैयारियाँ समय पर और सही ढंग से की जाये। सभी कार्यक्रमों में जन-प्रतिनिधियों से समन्वय किया जाये। मुख्यमंत्री चौहान वीडियो कान्फ्रेंसिंग से मंदसौर और आगर-मालवा में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी प्राप्त कर रहे थे। संबंधित जिलों के कलेक्टर्स वीसी से वर्चुअली जुड़े।

विकास पर्व और महिला सम्मेलन का होगा आयोजन

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आगर-मालवा में 2 अगस्त को दोपहर 11 बजे बाबा बैजनाथ धाम में विकासात्मक कार्यों का भूमिपूजन के साथ जनदर्शन यात्रा, विकास पर्व एवं महिला सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। महिला सम्मेलन, लाड़ली बहना महा-सम्मेलन के रूप में मनाया जाएगा। कार्यक्रम की पूरी व्यवस्था कर ली जाए। उन्होंने कहा कि समरसता यात्रा भी जन-दर्शन यात्रा का हिस्सा बनेगी। यात्रा के प्रारंभ में चरण पादुका पूजन होगा। मुख्यमंत्री चौहान से आगर-मालवा में लाड़ली बहनें अपने अनुभव भी साझा करेंगी।

मंदसौर में रोड शो एवं किसान सम्मेलन होगा

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मंदसौर में विकास पर्व कार्यक्रम के अंतर्गत पिपलिया मंडी में रोड शो एवं किसान सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। विकास यात्रा के दौरान निर्माण कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया जाएगा। लगभग 55 हजार हितग्राही उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि जनसभा समय पर हो इसका ध्यान रखा जाए।