Home राज्यों से उत्तर प्रदेश हटाये गए SP प्रभाकर कांवड़ियों पर लाठीचार्ज के मामले में, थानाध्यक्ष-चौकी इंचार्ज...

हटाये गए SP प्रभाकर कांवड़ियों पर लाठीचार्ज के मामले में, थानाध्यक्ष-चौकी इंचार्ज भी सस्पेंड

1

बरेली
 उत्तर प्रदेश के बरेली में कावड़ियों पर लाठीचार्ज में बारादरी थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह और जोगी नवादा चौकी इंचार्ज अमित कुमार निलंबित कर दिया है. वहीं, शासन ने गंभीर मानकर एसएसपी प्रभाकर चौधरी को हटा दिया. उन्हें 32वीं पीएसी (लखनऊ) भेजा गया है. सीतापुर के एसपी घुले सुशील चंद्रभान नए एसएसपी होंगे. कावड़ियों के लाठीचार्ज का वीडियो समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया है और ट्वीट में लिखा है कि योगी राज में कावड़ियों पर फूल के साथ लाठिया भी बरसाई जाती है.

दरअसल, बरेली में बारादरी थाना क्षेत्र के पुराना शहर मोहल्ला जोगी नवादा में कांवड़ यात्रा के दौरान रविवार को एक बार फिर बवाल हो गया. पुलिस ने कांवड़ियों पर लाठीचार्ज कर दिया. इस मामले में सरकार ने गंभीरता से लिया. देर रात एसएसपी बरेली प्रभाकर चौधरी को हटाकर पीएसी लखनऊ में भेज दिया है. बारादरी थाने के इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह और जोगी नवादा चौकी प्रभारी अमित कुमार को निलंबित कर दिया है.

बता दें कि जोगी नवादा के चक मोहल्ला मौर्य में कावड़िए बदायूं के कछला गंगा घाट के लिए जल लेने डीजे के साथ जा रहे थे और जिस रास्ते से सांवलिया जाते उस रास्ते पर मुस्लिम बहुल इलाका था. इसको लेकर मुस्लिम समाज की महिलाएं और पुरुषों ने रास्ता रोक दिया और आगे ना जाने का विरोध कर प्रदर्शन करने लगे. शनिवार दोपहर से चालू हुआ यह प्रदर्शन चलता रहा. इसके बाद एसएसपी बरेली प्रभाकर चौधरी और डीएम शिवाकांत द्विवेदी मौके पर पहुंचे और मुस्लिम समाज के लोगों को समझाने का प्रयास किया. दोनों समाज आमने-सामने आ गए. अधिकारियों के समझाने के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने बिना बजाए डीजे निकलने के लिए कहा. कांवरिया डीजे बजा कर ले जाने को प्रदर्शन करने लगे.

प्रशासन के समझाने के बाद जब कोई तैयार नहीं हुआ, तब पुलिस ने कावड़ियों पर लाठीचार्ज कर दिया और आंसू गैस के गोले छोड़े. इससे भगदड़ मच गई और पुलिस प्रशासन ने डीजे को अपने कब्जे में लेकर मौके से हटा दिया. कांवरियों की पिटाई की वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल होने लगी और 5:00 शाम 5:00 बजे की घटना को शासन तक पहुंचने में देर नहीं लगी और देर रात शासन ने एसएसपी बरेली प्रभाकर चौधरी को हटा दिया. थाना अध्यक्ष और चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया है.

बता दें कि एसएसपी प्रभाकर चौधरी के नेतृत्व में पुलिस ने पहले सख्ती दिखाते हुए बलपूर्वक हटाया और फिर लाठीचार्ज करना पड़ा. एसएसपी का दावा था कि अराजकतत्वों ने हवाई फायरिंग की, इस कारण लाठीचार्ज करना पड़ा.