संत रविदास जी के विचारों का अनुशरण कर देश विश्व गुरू बनेगा – विधानसभा अध्यक्ष
रीवा
संत शिरोमणि रविदास जी समरसता रथ यात्रा ने 30 जुलाई को रीवा जिले के 4 विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण किया। देवतालाब से आरंभ हुई यात्रा का ग्राम पथरहा में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने स्वागत किया। विधानसभा अध्यक्ष ने अपने सर पर संत शिरोमणि की चरण पादुकाएं रखकर यात्रा में भागीदारी निभाई। विधानसभा अध्यक्ष ने चरण पादुकाओं तथा पवित्र जल कलश का पूजन किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज से 700 साल पहले जब संत रविदास तथा अन्य संतों का युग था तब भारत विश्व गुरू था। संत रविदास जी के विचार और उपदेशों का अनुशरण करके देश पुन: विश्व गुरू बनेगा। जन-जन तक संत शिरोमणि का संदेश पहुंचाने के लिए रथ यात्रा शुरू की गयी है। इसका समापन 12 अगस्त को सागर में होगा। सागर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी 102 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले संत रविदास जी के मंदिर और स्मारक का भूमिपूजन करेंगे। इसमें हमारे क्षेत्र की नदियों और गांव की मिट्टी भी समाहित होगी।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए विधायक मनगवां डॉ. पंचूलाल प्रजापति ने कहा कि हमारा देश संतों का देश है यहां हजारों साल से संत परंपरा चली आ रही है। संत शिरोमणि रविदास जी इसी परंपरा के संत थे। उन्होंने समाज से कुरीतियों, जातिगत भेदभाव मिटाने तथा सामाजिक समरसता बनाने के लिए जीवन भर प्रयास किया। उनके विचारों को अंगीकार करके डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने देश के संविधान में सामाजिक समरसता को शामिल किया। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गरीबों और पिछड़ों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं लागू करके संत शिरोमणि की विचारधारा को आगे बढ़ा रहे हैं। समारोह में यात्रा के संयोजक तथा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जाटव ने कहा कि संत परंपरा में गुरू रविदास जी का प्रमुख स्थान है। उन्होंने सामाजिक भेदभाव मिटाने तथा समाज में सबको समानता का अधिकार देने के लिए जीवन भर संघर्ष किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसी विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए गरीबों तथा विकास की कतार में सबसे पीछे खड़े व्यक्ति के विकास का प्रयास कर रहे हैं।
समारोह में रीवा जिले के समरसता यात्रा के संयोजक सियाशरण साकेत ने कहा कि प्रदेश के 5 स्थानों से 25 जुलाई से संत शिरोमणि समरसता यात्रा आरंभ हुई है। इसका समापन 12 अगस्त को सागर में होगा। इस यात्रा के माध्यम से संत रविदास जी के उपदेशों को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। समारोह में विधानसभा अध्यक्ष तथा अन्य अतिथियों ने संत रविदास जी की स्मृति में विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया। समारोह में शामिल बड़ी संख्या में महिलाओं ने संत शिरोमणि की पादुका का पूजन किया। समारोह में जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र शुक्ला, सुरेन्द्र सिंह चंदेल, जीवनलाल तिवारी, मोहनलाल तिवारी, श्यामलाल प्रजापति, संजय सोनी, सुनील अग्निहोत्री, प्रसून द्विवेदी, सरपंच श्रीमती अंजू सिंह सेंगर, एसडीएम मनगवां पीएस त्रिपाठी, जनपद के सीईओ प्रदीप दुबे, जन अभियान परिषद के समन्वयक प्रवीण पाठक तथा बड़ी संख्या में आमजन रथ यात्रा में शामिल हुए।