Home छत्तीसगढ़ गरियाबंद जिÞला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम संपन्न

गरियाबंद जिÞला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम संपन्न

2

गरियाबंद

नेहरू युवा केंद्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अमृत काल के पाँच प्रण थीम पर शासकीय वीर सुरेंद्र साय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गरियाबंद में जिÞला स्तरीय युवा उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

अर्पित तिवारी, जिÞला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र ने कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए कहा की कार्यक्रम की अमृत काल के पाँच प्रण पर रखी गयी थी जिससे युवाओं को देश विदेश में नीतियों का समग्र जानकारी मिल सके। यह कार्यक्रम जिÞला स्तर पर होने के बाद राज्य स्तर फिर राष्ट्र स्तर पर आयोजित किया जाएगा। जिÞला स्तर पर जो विजेता रहेंगे उन्हें नियमानुसार राज्य एवं राष्ट्र स्तर पर मौका मिलेगा।

वीर सुरेंद्र साय महाविद्यालय के प्राचार्य डा तलवरे ने बताया की युवा उत्सव जैसे कार्यक्रम युवा कल्याण के लिए सबसे लाभकारी हैं।महाविद्यालय के प्राध्यापक सी एल तारिक ने बताया की यह महाविधालय व जिÞले के लिये गर्व की बात है जिÞले के बच्चों को यह मंच मिला अपनी प्रतिभा निखारते हुए राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पहुँचने का। सत्यम कुम्भकार कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना ने बताया कि युवा उत्सव के माध्यम से युवाओं को राष्ट्रीय स्तर का मंच प्राप्त होता है साथ आवाज को पहुँचाने का अवसर भी मिलता है।

चित्रकला स्पर्धा:- प्रथम -हिमांशी त्रिपाठी, दवितीय -सरिता विश्वकर्मा, तृतीय – संजय जगत। कविता लेखन प्रतियोगिता में प्रथम -गोविंद किशोर सिन्हा, दवितीय -द्रोणाचार्य साहू, तृतीय -इंद्राणी साहू। मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम – भारती साहू, द्वितीय – रोनक गिरी, तृतीय – अविनाश निषाद। सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम – मया के सुरता छुरा, द्वितीय – प्रियंका एव रानी कोसमुडा व तृतीय – शास. महा. फिंगेश्वर। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम – अक्ष देवांगन, द्वितीय- चितेश्वरी साहू, तृतीय – पोखन लाल।कार्यक्रम में लालिमा पारस ठाकुर, जनपद अध्यक्ष, गरियाबंद के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया।
इसके साथ ही कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाए गए जिसमें भारतीय मानक ब्युरो, छग एड्ज नियंत्रण समिति, छग के स्वतंत्रता सेनानियों की वीर गाथायें व माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर भी जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र स्वयंसेवक नरेंद्र साहू, उमाशंकर यादव, शिवकुमारी, निखिल साहू उपस्थित रहे व् विभिन्न कॉलेज के युवाओं ने भाग लिया। जिÞला स्तरीय कार्यक्रम की विजेताओं को राज्य स्तर पर भाग लेने का मौका मिलेगा।