Home छत्तीसगढ़ सीबीआई जांच का प्रस्ताव आता है तो राज्य सरकार इस पर गंभीरता...

सीबीआई जांच का प्रस्ताव आता है तो राज्य सरकार इस पर गंभीरता से विचार करेगी -सीएम भूपेश बघेल

121

रायपुर। विधायक भीमा मंडावी की मौत को लेकर यदि सीबीआई जांच का प्रस्ताव आता है तो राज्य सरकार इस पर गंभीरता से विचार करेगा। नक्सलियों से बात तभी होगी जब वे हथियार छोडने को तैयार हों। दंतेवाड़ा में भाजपा विधायक भीमा मंडावी और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देकर तथा कानून-व्यवस्था की समीक्षा कर राजधानी लौटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए उक्त बाते कहीं। उन्होंने कभी नहीं कहा कि नक्सलियों से बातचीत का प्रयास होगा। बल्कि यह कहा गया कि वनांचल क्षेत्रों में जो आदिवासी हैं, जो नक्सलवाद से पीड़ित हैं, सुरक्षा में तैनात जवान हैं उनसे बातचीत कर उनका विश्वास जीता जाएगा और इसके बाद कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नक्सलियों से बातचीत तभी संभव है जब वो हथियार छोडने को तैयार हों, भारत के संविधान के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करें, तभी उनसे बातचीत संभव है। उन्होंने दंतेवाड़ा में घटित नक्सल हमले को दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए, कम है। घटना की सीबीआई जांच के मुद्दे पर पूछे गए प्रश्र का जवाब देते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि अभी तक मुझे इस प्रकार का कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया है। यदि प्रस्ताव सामने आता है तो राज्य सरकार इस पर गंभीरता से विचार करेगी।