अगर पार्टी ने मुझे चुनाव लड़ने के लिए कहा तो मैं चुनाव लड़ूंगा नहीं तो मैं कांग्रेस के लिए ही समर्पित रहूंगा चाहे प्रत्याशी कोई भी हो
कोरोना काल में व्यापार में करोड़ों का घाटा खाने के बाद भी जनता की सेवा की है।
जतारा
विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस पार्टी मैं भी दावेदारों की संख्या बढ़ती जा रही है ,2014 के लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे डॉक्टर कमलेश वर्मा ने लंबे अंतराल के बाद 2023 के विधानसभा चुनाव में अब जनता की सेवा करने के लिए मैदान में आ चुके हैं, और उन्होंने कहा है कि जनता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है,
यह बात कांग्रेस पार्टी के नेता एवं लोकसभा के पूर्व में प्रत्याशी रहे डॉक्टर कमलेश वर्मा ने जतारा के चौबे कैफे हाऊस में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों से कही है तथा उन्होंने यह भी कहा कि जनता की सेवा राजनीति में रहकर भी की जाती है और समाजसेवी बनकर भी की जा सकती है हम समाजसेवी बनकर ही जनता की सेवा करेंगे राजनीति एक माध्यम है,
जब उनसे पूछा गया कि 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद जनता के बीच से इतनी दूरी कैसे रहे तो डॉक्टर कमलेश वर्मा ने बताया कि वह 2018 तक जनता के बीच में सक्रिय रहे हैं लेकिन कोविड-19 में परेशानियों की वजह से जनता के बीच में कम आए इस समय हर किसी को परेशानी रही है साथ ही कोरोना काल में कहा है कि हमने अपने व्यापारिक जीवन में करोड़ों रुपए का घाटा खाया है, उसके बाद भी हमने जनता की सेवा करने का जो लक्ष्य निर्धारित किया था अब उस लक्ष्य को पूरा करने के लिए हम जनता के बीच पूर्ण रूप से मैदान में आ गए हैं और उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी अगर हमें टिकट देती है तो निश्चित ही जनता के बीच में हम विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे अगर पार्टी टिकट नहीं देती है तो हम पार्टी का काम करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मैदान में रहेंगे।
तथा उन्होंने यह भी कहा कि
जब से प्रदेश व केन्द्र में भाजपा की सरकार बनी तभी से सरकारी योजनाओं के नाम पर भ्रष्टाचार हो रहा है और आम जनता को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है, और आने वाले समय में अगर जनता ने साथ दिया और सेवा करने का अवसर मिला तो सरकार की योजनाओं का भरपूर लाभ जनता को दिलाने के लिए कभी पीछे नहीं हटेंगे, यह बात कांग्रेस पार्टी के नेता एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रहे डॉक्टर कमलेश वर्मा ने जतारा के एक रेस्टोरेंट में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही है। तथा उन्होंने यह भी कहा है कि काग्रेस पार्टी संगठन के द्वारा जो भी दायित्व दिए जाएंगे उसके आधार पर काम करेंगे,