Home छत्तीसगढ़ रायपुर नगर निगम जारी करेगी 200 करोड़ का बांड

रायपुर नगर निगम जारी करेगी 200 करोड़ का बांड

1

रायपुर

नगर निगम रायपुर एमआईसी की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। आय को बढ़ाने 200 करोड़ के लिए नॉन कनवर्टिएबल डिबेंचर्स के रूप में म्युनिसिपल बांड जारी किये जाने सैद्धांतिक सहमति दी गई है, और इसी पैसे से कई बड़ी योजनाओं को मूर्तरूप दिया जायेगा जो काफी समय से लंबित है। 10 इलेक्ट्रिक बस खरीदी के लिए निविदा बुलाये जाने पर भी सहमति बनी। राजधानी का वीआईपी चौक अब माता कौशल्या चौक के नाम से जाना जाएगा। । संपत्तिकर वसूली प्रक्रिया में सरलीकरण कर चक्रवृद्धि ब्याज के स्थान पर साधारण दर पर माहवार अधिभार वसूल किये जाने के प्रस्ताव को अनुशंषित करते हुए सामान्य सभा में रखा जायेगा।

निगम वित्त विभाग के विभागीय प्रस्ताव के अनुसार नगर निगम रायपुर द्वारा नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 में प्रदत्त शक्तियों के तहत आगामी वित्तीय वर्ष 2023-24 में रायपुर नगर निगम के लिए आय का अतिरिक्त स्त्रोत जुटाने एवं विभिन्न आय सृजित करने वाली परियोजनाओं के वित्तीय प्रबंधन एवं संसाधन पूर्ति हेतु 200 करोड़ के के नॉन कंवर्टिएबल डिबेंचर्स के रूप में म्युनिसिपल बांड जारी किये जाने हेतु सैद्धांतिक सहमति दी है। एमआईसी के संकल्प क्रमांक 18 दिनांक 6 मार्च 2023 एवं सामान्य सभा के संकल्प क्रमांक 20 दिनांक 22 मार्च 2023 की स्वीकृति के परिपालन में बांड निर्गमन समिति की गठन कर समिति में आयुक्त नगर निगम रायपुर को अध्यक्ष, अपर आयुक्त वित्त, अपर आयुक्त, उपायुक्त वित्त, कार्यपालन अभियंता योजना नगर निगम रायपुर को नामांकित करते हुए बांड से संबंधित समस्त कार्यवाही, स्वीकृति एवं बांड जारी किये जाने हेतु संबंधित आनुसांगिक समस्त कार्य हेतु समिति को अधिकृत किया गया। म्युनिसिपल बांड से ईदगाह भाठा / हिन्द स्पोर्टिंग ग्राउंड में स्पोर्टस काम्पलेक्स का निर्माण योजना लागत 25 करोड़ , पुराना नगर निगम कार्यालय जयस्तंभ चौक में व्यवसायिक परिसर निर्माण लागत 60 करोड़ , निमोरा एवं कारा एसटीपी में टीटीपी निर्माण लागत 40 करोड़, रायपुर शहर में ई बस का कार्य लागत 80 करोड़, भैसथान में कमर्शियल काम्पलेक्स निर्माण लागत 55 करोड़ विभागीय प्रस्ताव के अनुसार बांड से प्राप्त राशि का उपयोग विभिन्न आय सृजित करने वाली योजनाओं में किया जायेगा एवं उक्त परियोजनाओं से प्राप्त होने वाली आय का उपयोग बांड के पुनर्भुगतान व अन्य आवश्यक कार्यो के लिये किया जायेगा। प्रस्ताव पर एमआईसी ने बैठक में विचारोपरांत सैद्धांतिक सहमति व्यक्त की है।

एमआईसी द्वारा बैठक में संस्कृति विभाग के प्रस्ताव अनुसार चांदनी चौक से भाठागांव बस स्टैण्ड तक के मार्ग का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. झुमुक लाल महोबिया के नाम से एवं फूल चौक से नयापारा मार्ग व सरस्वती कन्या शाला का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. विश्वनाथ प्रसाद तिवारी के नाम से करने की अनुशंसा की गई। बैठक में महापौर,आयुक्त व समिति के सदस्य मौजूद रहे।