Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधायक भीमा मंडावी और शहीद जवानों को दी...

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधायक भीमा मंडावी और शहीद जवानों को दी भावपूर्ण श्रृद्धांजलि, भीमा मंडावी का पार्थिव शरीर ग्राम गदापाल के लिए हुआ रवाना

83

चुनाव से दो दिन पहले नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक बड़े हमले को अंजाम दिया। मंगलवार को ग्राम श्यामगिरी मेले में चुनाव प्रचार के बाद लौट रहे भाजपा विधायक भीमा मंडावी के वाहन को नक्सलियों ने आइईडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया। इस हमले में मंडावी की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उनके साथ वाहन में चल रहे चार सुरक्षा जवान शहीद हो गए। जिला मुख्यालय से करीब 70 किमी दूर कुआकोंडा ब्लॉक के श्यामगिरी में मंगलवार को वार्षिक मड़ई मेले का आयोजन किया गया था। मंडावी इसी मेले में जनसंपर्क के लिए पहुंचे थे। यहां से छह किमी दूर नकुलनार के लिए निकले थे कि श्यामगिरी से बमुश्किल डेढ़ किलोमीटर दूर उनका बुलेटप्रूफ स्कार्पियो वाहन आइईडी की चपेट में आ गया। धमाके से डामर सड़क पर करीब पांच फीट गड्ढा हो गया। वाहन 20 फीट उछलकर तीन टुकड़ों में बंट गया। धमाके की आवाज भी दो किलोमीटर दूर तक सुनी गई। दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी का पार्थिव शरीर जिला भाजपा कार्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने शहीद जवानों को श्रृद्धांजलि दी। भीमा मंडावी का पार्थिव शरीर ग्राम गदापाल के लिए रवाना हुआ। भीमा के समर्थक शव वाहन के साथ बड़ी संख्या में वाहन, बाइक और पैदल निकले हैं। शव यात्रा को जगह जगह रोककर लोग श्रंद्धाजलि दे रहे हैं। विधायक भीमा मंडावी की नक्सलियों द्वारा हत्या किए जाने के बाद राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने बस्तर में सुरक्षा-व्यवस्था और बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव अपने तय समय 11 अप्रैल को ही होंगे।