Home मध्यप्रदेश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों का निर्वाचन संबंधी दो दिवसीय प्रशिक्षण

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों का निर्वाचन संबंधी दो दिवसीय प्रशिक्षण

2

भोपाल

विधानसभा निर्वाचन-2023

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियों को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को दो दिवसीय प्रशिक्षण 26 एवं 27 जुलाई को आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी भोपाल में भारत निर्वाचन आयोग के राष्ट्रीय स्तर के मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया जाएगा। प्रशिक्षण में प्रदेश के सभी 52 जिलों के कलेक्टर, जिला निर्वाचन अधिकारी उपस्थित रहेंगे। दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को वल्नरेबिलिटी मैपिंग, स्वीप गतिविधि, एमसीएमसी, पेड न्यूज, मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन, ई-रोल, कानून व्यवस्था, ईवीएम, व्हीव्हीपीएटी सहित निर्वाचन संबंधी विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।